आईपीएल सीजन 11 का दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेरयडेविल्स के बीच खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच पंजाब के होमग्राउंड मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सबकी नजरें अफगानिस्तान के युवा स्पिनर पर टिकी रहेंगी क्योंकि इस मैच में डेब्यू करते ही इस गेंदबाज ने सबसे बड़ी रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया।
दरअसल इस मुकाबले में पंजाब की ओर से खेल रहे मुजीबुर रहमान आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। मुजीबुर महज 17 साल और 11 दिन के हैं। मुजीब से पहले ये रिकॉर्ड सरफराज खान के नाम था। सरफराज ने साल 2015 में 17 साल और 177 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं प्रदीप सांगवान उन्होंने 2008 में 17 साल और 179 दिन की उम्र में कारनामा किया था।मुजीब
इस मुकाबले 17 साल के मुजीब को गेंदबाजी करते देखना दिलचस्प होगा क्योंकि मुजीब अपनी कैरम बॉल के लिए मशहूर हैं इसके अलावा उनके खिलाफ ज्यादा बल्लेबाजों ने गेंदबाजी नहीं की है। अब ये देखना होगा कि क्या मुजीब दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा पाएंगे।