IPL 2018: क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- खरीदने का वादा कर दिया धोखा!
क्रिस गेल ने बैंगलोर पर बड़ा आरोप लगाते हुए वादाखिलाफी की बात की है।
आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल जमकर रन बना रहे हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। अब गेल ने बैंगलोर पर बड़ा आरोप लगाते हुए वादाखिलाफी की बात की है। गेल ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा, 'बैंगलोर ने मुझे फोन किया था और रिटेन करने की बाद की थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि आपको रिटेन किया जाएगा। हालांकि पहले रिटेन किए जाने की बात करके उन्होंने मुझे फोन करना बंद कर दिया और फिर मैं समझ गया कि अब उनकी मुझपर कोई दिलचस्पी नहीं है।'
गेल ने आगा कहा, 'हालांकि बैंगलोर के रिटेन ना करने से मुझे कोई दुख नहीं हुआ था। हां, बस थोड़ी हैरानी जरूर हुई थी। मैंने कैरेबियिन प्रीमियर लीग समेत दुनियाभर की लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था और जब नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा तो मुझे हैरानी हुई। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा हुआ क्यों, लेकिन मुझे इतना पता चल गया था कि ऐसा होता रहता है। हालांकि मैं अब काफी आगे बढ़ चुका हूं और पंजाब की तरफ से खेलना वाकई शानदा है। शायद मेरी किस्मत में यही था।'
आपको बता दें कि गेल को नीलामी के दौरान दोनों दिन किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा था और लगने लगा था कि गेल आईपीएल 2018 का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन आखिर में विशेष अनुरोध पर प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को अपने साथ जोड़ लिया। गेल को शुरुआती दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन जब उन्हें टीम में खिलाया गया तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और आईपीएल-11 का पहला शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए। गेल का बल्ला मौजूदा सीजन में जमकर हल्ला बोल रहा है और अब बैंगलोर भी अपनी गलती पर पछता रहा होगा।