पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बैंगलोर ने 167 रन बनाए। जिसमें विराट के नाम सिर्फ 32 रन थे। आरसीबी का स्कोर भी 167 ना पहुंचता। अगर नो बॉल में बैंगलोर की लॉटरी नहीं निकलती 20 वें ओवर की आखिरी गेंद मैक्लेघन ने नो बॉल फेंकी... नतीजा एक गेंद पर 13 रन बने।
इससे पहले हार्दिक पंड्या ने भी 10 वें ओवर में नो बॉल पर 13 रन लुटाए और मुंबई को हार मिली भी तो 14 रन से ही। मुंबई इंडियंस के लिए टारगेट इतना बड़ा नहीं था लेकिन ड्रेसिंग रूम में विराट की 2 मिनट की स्पीच ने गेंदबाज़ों का जोश दोगुना कर दिया।
विराट ने कहा हमने पहले कई बातें की थी, लेकिन इस बार मैंने गेंदबाज़ों से कहा अपने हिसाब से गेंदबाज़ों करो, यॉर्कर करो, अपना प्लान खुद बनाओ, इस पर हक जताओ, अगर फिर भी सही नहीं जाए,तो उसको भी स्वीकार करो, लेकिन गेंदबाज़ों को ज्यादा कंफ्यू करना सही नहीं है।
कप्तान की बातों ने तो कमाल किया ही... साथ में फील्डिंग में भी विराट लाजवाब रहे। हार्दिक पंड्या का शानदार कैच पकड़ने के बाद विराट ने फोन का इशारा भी किया... जैसे वो कहना चाह रहे... हैलो हम प्लेऑफ में आ रहे हैं।
क्योंकि जब ऐसा ही कैच केकेआर के खिलाफ विराट ने पकड़ा था.. तो उन्होंने जश्न नहीं मनाया था लेकिन इस बार उन्होंने जश्न भी मनाया। पत्नी अनुष्का को जन्मदिन पर जीत का तोहफा भी दिया और प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवनदान भी दिया।