A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 सौरव गांगुली ने IPL 2018 में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत को टीम इंडिया में शामिल करने की वकालत की

सौरव गांगुली ने IPL 2018 में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत को टीम इंडिया में शामिल करने की वकालत की

ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक लगाकर इतिहास रचा दिया।

<p>भारतीय खिलाड़ी</p>- India TV Hindi भारतीय खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले ऋषभ पंत के प्रदर्शन से खुश भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज को सही समय पर टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलेगा। पंत ने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए 63 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए जो किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ टी-20 स्कोर है। गांगुली ने कहा, ‘ऋषभ सही समय पर भारतीय टीम में जगह बनाएंगे। मुझे लगता है कि वो भविष्य है।’ 

आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए चुनी गई भारत की टी-20 टीम में अनदेखी के दो दिन बाद पंत ने ये पारी खेली। गांगुली ने कहा, ‘पंत और ईशान किशन (21 गेंदों में 52 रन बनाने वाले) जैसे खिलाड़ियों का समय आएगा। ये युवा खिलाड़ी हैं, कोई जल्दबाजी नहीं है। समय के साथ ये ज्यादा मैच खेलेंगे और तब तक वो परिपक्व हो जाएंगे। आने वाले सालों में ये भारत के लिए खेलेंगे।’

आपको बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और आईपीएल-11 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। हालांकि पंत का शतक भी दिल्ली को जीत नहीं दिला सका और दिल्ली को सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट से करारी मात दी। लेकिन पंत की पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है और उन्हें भविष्य का खिलाड़ी बताने वालों की कमी नहीं है।