A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 गौतम गंभीर का बड़ा ऐलान, IPL के बाद अपने करियर पर लेंगे ये फैसला

गौतम गंभीर का बड़ा ऐलान, IPL के बाद अपने करियर पर लेंगे ये फैसला

दिल्ली डेयरडेविल्स को अपने छह मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा। इनमें कप्तान गंभीर केवल 85 रन बना पाये जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इसके बाद गंभीर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। 

<p>गौतम गंभीर</p>- India TV Hindi गौतम गंभीर

कोलकाता: दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने के बाद गौतम गंभीर ने आईपीएल में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए दो करोड़ 80 लाख रूपये का अपना पूरा वेतन नहीं लेने का फैसला किया है। गंभीर की कप्तानी तो फ्लॉप रही ही है। इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी बेहद खराब रही है। गंभीर ने मौजूदा सीजन में अब तक (55, 15, 8, 3) का ही स्कोर किया है। 

वैसे तो गंभीर का इस्तीफा हैरान करने वाला नहीं है लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि अभी तक आईपीएल के इतिहास में दिल्ली का प्रदर्शन खराब ही रहा है लेकिन इसके पहले ना मैनेजमेंट ने कप्तान से इस्तीफा मांगा और ना ही किसी कप्तान ने इस्तीफा दिया। 

दिल्ली की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद जब गंभीर से रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो गंभीर ने कहा एक खिलाड़ी के रूप में सत्र के बाकी मैचों के लिये उपलब्ध रहेंगे और आईपीएल खत्म होने के बाद अपने भविष्य पर फैसला करेंगे। गंभीर ने कहा,‘‘मैं नहीं जानता। इस पर फैसला करना अभी मेरे लिये बहुत जल्दी होगी। मुझे इस पर सोच विचार करने दो फिर फैसला करूंगा। मुझे देखना होगा कि मेरा खेल किस दिशा में आगे बढ़ रहा है।’’