A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 प्लेऑफ की जंग में इस टीम को मिली संजीवनी, अब मुंबई इंडियंस नहीं ये टीम बनाएगी जगह!

प्लेऑफ की जंग में इस टीम को मिली संजीवनी, अब मुंबई इंडियंस नहीं ये टीम बनाएगी जगह!

आईपीएल सीजन 11 में प्लेऑफ की जंग रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

<p>दिल्ली डेयरडेविल्स VS...- India TV Hindi दिल्ली डेयरडेविल्स VS रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

दिल्ली के दबंग विराट कोहली अपने चहेते फैंस के सामने बैंगलोर के बलवान बन गए। बीच मैदान दुनिया के 2 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों ने एक साथ मिलकर दिल्ली के गेंदबाज़ों का शिकार किया और दुनिया को बता दिया कि अभी इस टीम की उम्मीद और खुद पर भरोसा अभी जिंदा है।

विराट कोहली 40 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के के साथ 70 रन बनाए। जबकि एबी डिविलियर्स ने 37 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के के साथ नाबाद 72 दिल्ली को हराने के लिए काफी थे। तीसरे विकेट के लिए इस जोड़ी ने 118 रन बनाए। एबी डिविलियर्स चौकों-छक्कों की बरसात करते रहे। तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली भी ऐसा खेल रहे थे, मानों कुछ ठान कर मैदान पर आए हो। 

अभी तक क्रिकेट के कई जानकर आरसीबी के बाहर होने की भविष्यवाणी कर चुके थे लेकिन जिस तरह वापस बैंगलोर एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ी है, उसके बाद अब ना सिर्फ उसके लिए प्लेऑफ के बंद दरवाजे खुलने लगे है बल्कि इससे भी काफी आगे जाने की उम्मीदें जगने लगी है।

आईपीएल का 11 वां सीजन जारी है। इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर कोलकाता नाइटराइजर्स ने कल पंजाब के खिलाफ बनाया। नाइटराडर्स ने सुनील नारेण और कार्तिक की धमाकेदार पारी की बदौलत 245 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसका शुमार अब आईपीएल इतिहास का टॉप फोर में किया जा रहा है।