A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 शिवम मावी ने कॉलिन मुनरो को आउट करने के बाद लांघी सीमा, मैच के बाद हरकत में आई IPL कमेटी

शिवम मावी ने कॉलिन मुनरो को आउट करने के बाद लांघी सीमा, मैच के बाद हरकत में आई IPL कमेटी

डीडी के अंतिम ओवर में मावी ने 29 रन लुटाये थे। घरेलू टीम ने केकेआर को 55 रन से शिकस्त दी थी।

<p>शिवम मावी</p>- India TV Hindi शिवम मावी

नयी दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज शिवम मावी और दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज अवेश खान को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लघंन के लिये फटकार लगायी गयी है। 

उन्हें बीती रात फिरोजशाह कोटला मैदान में केकेआर और डीडी के बीच मैच के दौरान दो अलग घटनाओं के लिये फटकार जारी की गयी। 

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने बयान में कहा,‘‘मावी और खान दोनों खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिये आईपीएल की आचार संहिता की 2.1.7 धारा के अंतर्गत लेवल एक का उल्लघंन और सजा भी स्वीकार कर ली है। ’’ 

लेवल एक के उल्लघंन के लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और मान्य होता है। डीडी के अंतिम ओवर में मावी ने 29 रन लुटाये थे। घरेलू टीम ने केकेआर को 55 रन से शिकस्त दी थी।