A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 जानिए दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के बारे में 5 अनसुनी बातें

जानिए दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के बारे में 5 अनसुनी बातें

23 साल के अय्यर ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले दोनों मैचों में अर्धशतक जमाये लेकिन इनमें टीम को हार का सामना करना पड़ा। कप्तान बनने के बाद श्रेयस ने कहा कि 'मैं कप्तान चुने जाने के लिए टीम मैनेजमेंट और कोच का धन्यवाद करते हैं। ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।'

<p>श्रेयस अय्यर</p>- India TV Hindi श्रेयस अय्यर

गौतम गंभीर ने आज आईपीएल में अब तक लचर प्रदर्शन करने वाली टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान पद छोड़ दिया और कहा कि वह दबाव नहीं झेल पा रहे थे। श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान बनाया गया है लेकिन गंभीर टीम का हिस्सा बने रहेंगे। दिल्ली ने अब तक आईपीएल -11 में छह मैच खेले हैं जिनमें से उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली अभी अंकतालिका में आठवें और अंतिम स्थान पर है। 

23 साल के अय्यर ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले दोनों मैचों में अर्धशतक जमाये लेकिन इनमें टीम को हार का सामना करना पड़ा। कप्तान बनने के बाद श्रेयस ने कहा कि 'मैं कप्तान चुने जाने के लिए टीम मैनेजमेंट और कोच का धन्यवाद करते हैं। ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।'

आइए आपको बताते हैं श्रेयस अय्यर के बारे में बड़ी बातें

1- श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनो प्रारूपों में  खेल चुके हैं। वे दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और आॅफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।

​2- अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को हुआ। वो मूल रूप से केरल के त्रिसूर जिले का रहने वाले हैं लेकिन उनका परिवार मुंबई में सैटल है।

3- घरेलू क्रिकेट में श्रेयस मुंबई की टीम से खेलते हैं। वो साल में 2014 में अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। 

4- श्रेयस ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू 2014—15 के रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान किया। 

5- क्रिकेट के अलावा श्रेयस को फुटबॉल भी काफी पसंद है। चेल्सिया उनकी फेवेरट फुटबॉल टीम है।