आईपीएल सीजन 11 में मुंबई इंडियंस को अपने घर में सीजन की पहली जीत नसीब हुई। मुंबई ने अपने घर वानखड़े स्टेडियम में खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 46 रनों से हराकर पिछले तीन मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिल को तोड़ा दिया।
मुंबई को इस मुकाबले में भले ही बड़ी जीत मिली हो लेकिन उनकी टीम का एक स्टार खिलाड़ी इस मैच में चोटिल हो गया। दरअसल मैच के 14वें ओवर में 19 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बुरी तरह से चोटिल हो गए। ईशान हार्दिक पंड्या के एक तेज थ्रो को ठीक से समझ नहीं पाए और गेंद सीधे जाकर उनकी आंख पर लगी।ईशान किशन
जिसके बाद ईशान मैदान पर ही गिर पड़े और फिजियो को आना पड़ा। ईशान को इस हालत में देखकर स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। उनकी आंख में सूजन आ गई थी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह आदित्य तारे ने विकेटकीपिंग की।