नई दिल्ली: पूर्व आस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाज डीन जोंस ने टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युज़वेंद्र चहल को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया. जोंस का मानना है कि चहल की तुलना में अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान बेहतर लेग स्पिनर हैं. बता दें कि जोंस अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं. अभी वह इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 11वें संस्करण में स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल के विशेषज्ञ हैं.
दरअसल, जोंस से एक प्रशंसक ने ट्विटर पर पूछा कि चहल और राशिद में कौन सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं तो जोंस ने फटाक से राशिद का नाम ले दिया. जोंस ने कहा," मैं चहल का बहुत सम्मान करता हूं लेकिन राशिद का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं अफगानिस्तान का राष्ट्रीय कोच रह चुका हूं और मुझे पता है कि वह मैदान पर कैसे गेंदबाज़ी करते हैं. वह गेंद को दोनों तरफ स्पिन करा सकते हैं और चार अलग-अलग तरीके से गेंद को पकड़ते हैं. वह एक सुपर स्टार है."
Rashid Khan
बता दें कि IPL में चहल जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंंगलोर से खेलते हैं वहीं राशिद सनराइज़र्स हैदराबाद की नुमाइंदगी करते हैं.