A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: पंजाब के राहुल ने ठोका IPL का सबसे तेज़ अर्धशतक, बना दिए 14 गेंदों पर बनाए 51 रन

IPL 2018: पंजाब के राहुल ने ठोका IPL का सबसे तेज़ अर्धशतक, बना दिए 14 गेंदों पर बनाए 51 रन

<p>KL Rahul</p>- India TV Hindi KL Rahul

मोहाली: किंग्स XI पंजाब के ओपनर केएल राहुल ने आज यहां IPL एक इतिहास रच दिया. राहुल सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. राहुल ने सिर्फ़ 14 गेंदों पर 51 रन ठोक दिए. 

राहुल ने शाही अंदाज़ में अपना अर्धशतक पूरा किया. पारी के तीसरे ओवर में राहल ने स्पिनर अमित मिश्रा के ओवर पर 24 रन निकाले. इसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल हैं. राहुल की बैटिंग देखकर लोग क्रिस गेल जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ को भूल गए. 

इसके पहले यूसिफ पठान और सुनील नारायण ने 15 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई थी. सुरेश रैना ने 16 गेंदों पर अर्ध शतक लगाया था. इनके अलावा क्रिस गेल, कीरॉन पोलार्ड और एडम गिलक्रिस्ट ने 17 गेंदों पर फिफ़्ती लगाई थी.

आपको बता दें कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 166 रन बनाए. कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार 55 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने तुफ़ानी शुरुआत की और राहल ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर दिल्ली के बॉलरों की धुनाई लगाते हुए पहले विकेट के लिए 58 रन बना डाले. अंत में मोहम्मद शमी ने राहुल को 51 के स्कोर पर आउट किया.