A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL-2018: क्या बूढ़े शेर बदल पाएंगे किंग्स XI पंजाब की क़िस्मत?

IPL-2018: क्या बूढ़े शेर बदल पाएंगे किंग्स XI पंजाब की क़िस्मत?

किंग्स XI पंजाब IPL के अब तक हुए दस सीज़न में से तीन में आख़िरी पायदान पर आई थी. उसने अपनी क़िस्मत बदलने के लिए ताज़ा नीलामी में कई खिलाड़ियों पर दांव लगाया है

<p>Yuvi, Gayle</p>- India TV Hindi Yuvi, Gayle

नयी दिल्ली: किंग्स XI पंजाब IPL के अब तक हुए दस सीज़न में से तीन में आख़िरी पायदान पर आई थी. उसने अपनी क़िस्मत बदलने के लिए ताज़ा नीलामी में कई खिलाड़ियों पर दांव लगाया है लेकिन देखना होगा कि IPL के 11वें सीज़न में  क्या कारगार साबित होगा...?

इस बार नीलामी के पहले पंजाब ने सिर्फ़ अक्षर पटेल को रिटेन किया था. उसकी रणनीति साफ थी, टीम का पुनर्निर्माण और राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर पिछले सीज़न के खिलाड़ियों टीम में बनाए रखना. पंजाब ने मार्कस स्टोइनिस (6.2 करोड़), डेविड मिलर (3 करोड़) और मोहित शर्मा (2.4 करोड़) को दोबारा ख़रीदा वो भी काफी सस्ते में. अगर उन्हें रिटेन किया जाता तो पंजाब को जेब काफी ख़ाली करनी पड़ती.

पंजाब ने अश्विन को भी मोटी रकम लगाकर ख़रीदा और कप्तान भी बनाया. इसी तरह केएल राहुल पर भी मोटी रकम लगाई. विदेशी खिलाड़ियों के मामले में पंजाब ने एंड्रू टाय और एरॉन फ़िंच पर अच्छी रकम लगाई. दरअसल ये आठ खिलाड़ी ही पंजाब की धार होंगे.

पंजाब ने IPL के दे बड़े स्टार्स क्रिस गेल और युवराज सिंह को भी बेस प्राइस (2 करोड़) में ख़रीदा है. 

बल्लेबाज़ी

स्ट्राइक रेट के मामले में गेल(148.98), फ़िंच (139.38), मयंक अग्रवाल (130.97), राहुल (129.81), करुण नायर (130.24), युवराज (129.83) और मिलर (138.68) ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो बड़ा लक्ष्य तय करने और बड़े लक्ष्य का पीछा करने में सक्षम हैं. 

गेंदबाज़ी

पंजाब के सबसे किफ़ायती बॉलर अक्षर पटेल हैं. अक्षर ने पिछले सीज़न में प्रति ओवर 7.54 रन दिए थे. मोहित ने 13 विकेट ज़रुर लिए थे लेकिन उनका इकॉनॉमी रेट 8.97 था. स्टोइनिस का इकॉनॉमी रेट 10.47 था. इसे देखते हुए टी-20 में डेथ ओवर स्पेशलिस्ट एंड्रू टाय से काफी उम्मीदें होंगी. लेकिन फिर भी इस विभाग में अभी भी काफी ख़ामियां हैं.

रणनीति

पंजाब की ताक़त दरअसल उसकी बैटिंग है. उनके चार मैच इंदौर में हैं जो छोटा ग्राउंड है. वो पहली ही गेंद से आक्रामक बल्लेबाज़ी कर विरोधी टीम को गेम के बाहर कर सकती है जैसा कि उसने पिछले साल मुंबई के ख़िलाफ़ किया था.