A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: टीम से बाहर होने का नहीं, बल्कि सुरेश रैना को है इस बात का मलाल!

IPL 2018: टीम से बाहर होने का नहीं, बल्कि सुरेश रैना को है इस बात का मलाल!

सुरेश रैना चोटिल होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से अगले 2 मैचों के लिए बाहर हो गए हैं।

<p>सुरेश रैना</p>- India TV Hindi सुरेश रैना

आईपीएल 2018 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही और लगातार 2 धमाकेदार मैच जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 2 बड़े झटके लगे। पहले मैच के बाद केदार जाधव टीम से बाहर हो गए, वहीं दूसरे मैच के बाद टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना भी अगले 2 मैचों के लिए बाहर हो गए। चोटिल होने के कारण माना जा रहा है कि रैना अब अगले 2 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि रैना इस बात को लेकर ज्यादा निराश दिखाई दिए कि अब उनकी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेल सकेगी।

रैना ने कहा, 'हमें अपने घरेलू मैदान और फैंस की कमी महसूस होगी। आप (चेन्नई के फैंस) हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। अब पुणे की तैयारी।' आपको बता दें कि कावेरी विवाद के कारण चेन्नई में लोगों में काफी गुस्सा है और पहले मैच में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। मैच पर भी इस विवाद का असर साफतौर पर दिखाई दिया था। मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस ने मैदान पर जूते भी फेंके थे। वहीं, स्टेडियम के बाहर भी नाराज लोगों ने जमकर उत्पात मचाया था। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कह दिया था कि वो मैचों में सुरक्षा नहीं दे पाएंगे।

अब चेन्नई के मैच पुणे में शिफ्ट कर दिए गए हैं और पुणे अब चेन्नई का नया घरेलू मैदान होगा। इससे पहले पुणे का मैदान पिछले दो सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट का घरेलू मैदान था। अब देखना दिलचस्प होगा कि लगातार चोटिल खिलाड़ियों की परेशानियों और घरेलू मैदान बदल जाने के बाद चेन्नई क्या अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रख पाता है या टीम के प्रदर्शन में गिरावट आती है।