IPL 2018: एम एस धोनी को आया गुस्सा, जानें क्यों रविंद्र जडेजा को बॉल मारने के लिए दौड़े!
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
एम एस धोनी और रविंद्र जडेजा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। धोनी जडेजा को अपना सबसे पक्का दोस्त मानते हैं और उनके साथ हंसी-मजाक करते रहते हैं। आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में भी एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब धोनी ने मजाक-मजाक में जडेजा को बुरी तरह डरा दिया। धोनी की एक्टिंग के सामने जडेजा ही नहीं बल्कि हर कोई सन्न रह गया। लेकिन बाद में जब धोनी हंसने लगे तब जाकर पता चला कि वो जडेजा के साथ मजाक कर रहे थे। दरअसल, हुआ ये कि चेन्नई की गेंदबाजी के दौरान पारी का 7वां ओवर चल रहा था। हरभजन सिंह ओवर की आखिरी गेंद फेंक रहे थे।
इस दौरान हरभजन की आखिरी गेंद को शिखर धवन ने हल्के हाथों से मिड ऑन क्षेत्र में खेल दिया। इस दौरान धोनी विकेट के पीछे से भागते हुए गेंद तक पहुंचे, ठीक उसी समय जडेजा भी गेंद तक पहुंच चुके थे। जडेजा के गेंद तक पहुंचने से पहले ही धोनी ने गेंद उठी ली थी और जैसे ही जडेजा उनके पास पहुंचे वैसे ही धोनी ने गुस्से में जडेजा के मुंह पर गेंद मारने की एक्टिंग की। धोनी की इस हरकत से जडेजा बुरी तरह डर गए और उन्होंने डर के मारे अपना मुंह छिपा लिया। हालांकि थोड़ी ही देर में धोनी हंसने लगे और जडेजा की जान में जान आई।
आपको बता दें कि एम एस धोनी की टीम ने मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह लगभग बना ली है। चेन्नई को 180 रनों का लक्ष्य मिला ता जिसे टीम ने 19 ओवरों में महज 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। चेन्नई की तरफ से अंबाती रायडू ने बेहतरीन शतक और शेन वॉटसन ने अर्धतकीय पारी खेली। हार के बावजूद हैदराबाद की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है।