A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 कोलकाता का एक ऐसा गेंदबाज जो अपनी टीम को हराने के लिए करता है गेंदबाजी! जानिए कौन है ये

कोलकाता का एक ऐसा गेंदबाज जो अपनी टीम को हराने के लिए करता है गेंदबाजी! जानिए कौन है ये

शुरुआती दोनों मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स के इस गेंदबाज ने टीम को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

<p><span style="color: #444444; font-family: Verdana,...- India TV Hindi विनय कुमार  Photo Credit: IPL.

टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की भूमिका बेहद अहम होती है। गेंदबाज मैच बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। गेंदबाज मैच जिता भी सकते हैं और मैच हरा भी सकते हैं। सही मायनों में गेंदबाज के ऊपर मैच का परिणाम पूरी तरह निर्भर रहता है। जाहिर है कि हर गेंदबाज अपनी-अपनी टीम को जिताने के लिए कुछ भी कर सकता है। लेकिन क्या कोई गेंदबाज अपनी टीम को हराने के लिए भी खेलता है? इस सवाल पर आपका जवाब होगा 'ना'। कोई भी आंख बंद करके इस सवाल का जवाब यही देगा। लेकिन कोलकाता की टीम में एक ऐसा गेंदबाज है जिसके प्रदर्शन को देखकर लगता ही नहीं है कि वो अपनी टीम को जिताने के लिए खेलता है। बल्कि उसके प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि वो हराने के लिए खेल रहा है। आइए आपको बताते हैं इस गेंदबाज के बारे में।

कोलकाता का आत्मघाती गेंदबाज: कोलकाता के आत्मघाती गेंदबाज का नाम है विनय कुमार। विनय कुमार ने अब तक आईपीएल के दो मैचों में जमकर रन लुटाए हैं। गेंदबाजी के दौरान ना तो उनकी लाइन दिखी और ना लेंथ। पिच के चारों तरफ गेंद फेंकने का खामियाजा उन्हें रन लुटाकर भुगतना पड़ा। बैंगलोर के खिलाफ विनय ने 2 ओवरों में 15 के एकॉनमी से 30 और कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 1.5 ओवरों में 19.09 के एकॉनमी से 35 रन पिटवा डाले।

यही नहीं विनय ने दोनों मैचों में पहला और आखिरी ओवर ही फेंका। इस दौरान बैंगलोर के खिलाफ पहले ओवर में 14 और आखिरी ओवर में 16 रन दिए। वहीं इसके बाद उन्होंने चेन्नई के खिलाफ पहले ओवर में 16 और आखिरी ओवर की पांच गेंदों में 19 रन खर्च कर दिए। साफ है कि विनय कुमार की इस तरह की गेंदबाजी को मैच जिताऊ गेंदबाजी तो कतई नहीं कह सकते।