हैदराबाद: IPL 2018 सीज़न 11 के चौथे मैच में सोमवार को दो ऐसी टीमें आमने- सामने होंगी जिनके कप्तान टूर्नामेंट शुरू होने कुछ दिन पहले ही बदलने पड़े. बॉल टेंपरिंग की वजह से सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ को अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ साथ आईपीएल से भी हाथ धोना पड़ा.
स्मिथ की ग़ौरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे राजस्थान का नेतृत्व करेंगे जबकि न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैदराबाद की अगुवाई करेंगे. दोनों ही टीमें अब भी कागज पर काफी संतुलित दिख रही हैं.
कहां होगा मैच
मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा
मैच कब शुरु होगा
मैच रात आठ बजे शुरू होगा.
मैच का लाइव टेलिकास्ट कहां होगा
सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है.
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है
सीरीज के सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप https://www.indiatv.in/ पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.