IPL 2018: सांस रोक देने वाले मैच में आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीता हैदराबाद, हुड्डा बने हीरो
आईपीएल लाइव क्रिकेट स्कोर, हॉटस्टार, क्रिकेट लाइव स्कोर ipl, क्रिकेट लाइव स्कोर, क्रिकेट स्कोर, आईपीएल, क्रिकेट स्कोर लाइव टुडे मैच , आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई की टीम को अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी तो वहीं, हैदराबाद ने अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया था।
हैदराबाद ने बेहद रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस का आखिरी गेंद पर हरा दिया। हैदराबाद ने सांस रोक देने वाले मैच को आखिरी गेंद में 1 विकेट से अपने नाम कर लिया। हैदराबाद की जीत के हीरो रहे दीपक हुड्डा। हुड्डा ने 24 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली। मुंबई ने हैदराबाद के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे हैदराबाद ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
23:46- आखिरी गेंद में चौका लगाकर हैदराबाद ने जीता मुकाबला
23:44- पांचवीं गेंद पर कैच हो सकता था, छूटा। दोनों ने 1 रन दौड़ा, जीत के लिए 1 गेंद में 1 रन की दरकार
23:42- चौथी गेंद पर 1 रन, जीत के लिए 2 गेंदों में 2 रन की जरूरत
23:39- तीसरी गेंद पर 1 रन, जीत के लिए 3 गेंदों में 3 रन की जरूरत
23:39- दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना, 4 गेंदों में 4 रन की जरूरत
23:38- कटिंग ने दूसरी गेंद वाइड फेंकी, जीत के लिए 5 गेंदों में 4 रन की जरूरत
23:37- हुड्डा ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, जीत के लिए 5 गेंदों में 5 रन की जरूरत
23:36- कटिंग आखिरी ओवर कराते हुए
23:35- हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए, 1 विकेट बचा
23:34- मुस्तताफिजुर ने ओवर की आखिरी गेंद पर भी विकेट लिया, ओवर में सिर्फ 1 रन
23:31- मुस्ताफिजुर रहमान ने चौथी गेंद पर कौल को आउट किया, हैदराबाद का 8वां विकेट गिरा
23:28- मुस्ताफिजुर पारी का 19वां ओवर फेंकते हुए
23:27- हैट्रिक से चूके बुमराह, ओवर में कुल 3 रन, 2 विकेट
23:26- बुमराह लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट झटक चुके हैं, मैच हुआ रोमांचक
23:25- बुमराह ने पांचवीं गेंद पर राशिद को आउट किया, हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा
23:23- चौथी गेंद पर बुमराह ने यूसुफ को आउट किया, हैदराबाद को छठा झटका
23:21- बुमराह पारी का 18वां ओवर फेंकेंगे
23:20- यूसुफ ने आखिरी गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेजा, ओवर में कुल 9 रन
23:14- कटिंग पारी का 17वां ओवर फेंकेंगे
23:11- मुस्ताफिजुर के ओवर में सिर्फ 3 रन आए
23:08- मुस्ताफिजुर पारी का 16वां ओवर कराते हुए
23:07- बुमराह के ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 7 रन बटोरे
23:03- रन आउट होने से बाल-बाल बचे हुड्डा
22:59- कटिंग की तीसरी गेंद को यूसुफ ने चौके के लिए भेजा
22:58- यूसुफ पठान शाकिब के आउट होने के बाद आए हैं
22:57- मार्कंडेय ने शाकिब को बोल्ड किया, हैदराबाद का 5वां विकेट गिरा
22:50- शाकिब ने मुस्ताफिजुर के ओवर की तीसरी गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा
22:48- दीपक हुड्डा ने चौके के साथ अपना खाता खोला
22:47- दीपक हुड्डा नये बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं
22:45- हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, मनीष पांडे को मार्कंडेय ने आउट किया
22:41- मनीष पांडे ने आखिरी गेंद को चौके के लिए भेज, शाकिब क्रीज पर आए हैं
22:40- मार्कंडेय के ओवर की पांचवीं गेंद पर धवन आउट, हेदराबाद का तीसरा विकेट गिरा
22:37- मनीष पांडे नये बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं
22:35- हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, विलियमसन आउट
22:33- पांचवीं गेंद को विलियमसन ने फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेजा, 4 रन
22:31- दूसरी गेंद को धवन ने 4 रनों के लिए भेजा
22:30- मुस्ताफिजुर रहमान को गेंदबाजी में लाया गया
22:29- केन विलियमसन नये बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं
22:28- हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, साहा आउट
22:25- दूसरी गेंद पर धवन का बेहतरीन शॉट और गेंद 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई
22:24- गेंदबाजी में बदलाव, मयंक मार्कंडेय को लाया गया
22:21- आखिरी गेंद को धवन ने फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेजा
22:19- 5वीं गेंद को भी धवन ने 4 रनों के लिए भेजा, हैदराबाद का स्कोर 50 के पार
22:18- बुमराह के ओवर की पहली गेंद पर धवन ने चौका जड़ा
22:15- क्रुणाल पंड्या को गेंदबाजी में लाया गया
22:12- चौथी गेंद पर साहा का खूसूरत शॉट, गेंद गेंदबाज के सर के ऊपर से 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर
22:09- बेन कटिंग को गेंदबाजी में लगाया गया है
22:08- पांचवीं गेंद ने साहा के बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और फाइन लेग बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए चली गई
22:07- तीसरी गेंद पर साहा का कैच छूटा और गेंद 4 रनों के लिए चली गई
22:05- धवन ने सांगवान के ओवर की पहली ही गेंद पर जोरदार शॉट लगाया, 4 रन
22:04- पांचवीं गेंद को धवन ने 4 रनों के लिए भेजा
22:01- बुमराह दूसरा ओवर करा रहे हैं
21:58- दूसरी गेंद को धवन ने 4 रनों के लिए भेजा
21:57- धवन साहा ओपनिंग में उतरे हैं, प्रदीप सांगवान पहला ओवर कर रहे हैं
21:55- हैदराबाद के बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं
21:41- मुंबई ने हैदराबाद के सामने 148 का लक्ष्य रखा है. मुबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. बूमराह 4 और मयंक 6 रन बनाकर नाबाद रहे. मुबई के लिए लुइस ने 29, सूर्यकुमार तथा पोलार्ड ने 28-28 रन बनाए. हैदराबाद के लिए संदीप, स्टेनलेक और कौल ने दो-दो विकेट लिए.
21:35- क्रीज़ पर मयंक और बूमराह हैं और पारी का आख़िरी ओवर जाला जा रहा है.
21:34- सांगवान आउट...संदीप ने किया lbw. लगातार दो बॉलों पर दो विकेट लिए हैं. मुंबई 136/8
21:31- सूर्यकुमार आउट..संदीप की बॉल पर कैच आउट, 28 रन बनाए,. मुंबई 136/7
21:28- अब सिर्फ दो ओवर बाक़ी रह गए हैं और देखना है कि मुंबई 12 गेंदों पर कितने रन बनाती है. 150-160 के स्कोर पर लड़ा जा सकता है.
21:25- कटिंग आउट....राशिद ने किया बोल्ड, एक बॉल पहले ही चौका लगाया था. मुंबई 133/6 (17.3 ओवर)
21:24 आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार ने चौका जड़ा
21:22 17वें ओवर की चौथी गेंद पर मुंबई के बल्लेबाजों को 1 रन ही मिला
21:18- रन आउट होने से बाल-बाल बचे सूर्यकुमार यादव
21:14- सूर्यकुमार ने शाकिब की बॉल पर ठोका छक्का, मुंबई को अब ऐसे ही शॉट्स की ज़रुरत है.
21:13- कटिंग है नये बल्लेबाज़
21:10- पोलार्ड आउट.....स्टेनलेक ने करवाया कैच, इसके पहले पोलार्ड ने स्टेनलेक की बॉल पर एक छक्का और एक चौका लगाया था. पोलार्ड ने 28 रन बनाए. मुंबई 110/5
21:05- 14 ओवर हो चुके हैं और मुंबई का स्कोर 100 हो गया है लेकिन संकट में है मुंबई
21:04- पोलार्ड ने खोले हाथ, शाकिब को लॉंगऑफ पर लगाया छक्का
21:03- मुंबई 13 ओवर के बाद 90/4, पोलार्ड10, सूर्यकुमार 10
20:55- सिद्धार्थ के हाथ में फिर गेंद. अभी तक दो विकेट लिए है, पहले किशन को आउट किया फिर लुइस को
20:52- राशिद ख़ान को फिर लगाया आक्रमण पर. पहली चार डॉट बॉल डाली लेकिन पांचवी बॉल ने पोलार्ड ने सामने की तरफ जड़ दिया चौका
20:49- मुंबई इंडियंस 10 ओवर के बाद 78/4
20:45- केरॉन पोलार्ड आए हैं बल्लेबाज़ी करने. वह भी बड़े शॉट खेलने के लिए मशहूर है लेकिन देखना होगा कि ऐसी स्थित में वह क्या करते हैं.
20:42- और क्रुणाल आउट...शाकिब की बॉल को फ़्लिक करने के प्रयास में कैच आउट. क्रुणाल से बहुत उम्मीदें ती लेकिन वह सस्ते में आउट हो गए, 15 रन बनाए. मुंबई 72/4
20:40- क्रुणाल ने शाकिब की बॉल पर लगातार दो चौके लगाए. पहला चौका ड्राइल लगाकर लगाया और दूसरा रिवर्स पैडल लगाकार
20:38- क्रुणाल पांचवी बार पांचवे नंबर पर बैटिंग करने आए हैं.
20:35- शाकिब का अच्छा ओवर, सिर्प 1 रन दिया. कृणाल पंड्या हैं नये बल्लेबाज़
20:32- शाकिब अल हसन को आक्रमण पर लगाया गया. सूर्य कुमार हैं नये बल्लेबाज़
20:30- लुइस आउट...सिद्धार्थ की दूसरी सफलता, बोल्ड कर दिया. लुइस बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते है. लुइस ने 29 रन बनाए, मुंबई 54/3
20:25- किशन आउट...सिद्धार्थ कौल ने अपने पहले ही ओवर में लिया विकेट. किशन ने एक्रॉस द लाइन खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल हवा में रह गई और यूसुफ पठान ने थर्डमैन पर कैच पकड़ लिया. किशन ने 9 रन बनाए. बड़ी सफलता मिली हैदराबाद को
20:24- मुंबई 5 ओवर के बाद 48/1, लुइस 23, किशन 9
20:16- रोहित के आउट होने के बाद ईशान किशन बैटिंग करने आए हैं.
20:15- संदीप का महंगा ओवर. 17 रन दिए, एक छक्का और दो चौके
20:13- लुइस ने संदीप शर्मा के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर फाइनलेग पर लगाया छक्का.
20:09- रोहित आउट....स्टेनलेक की गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन स्क्वैयर लेग पर शाकिब ने डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया, रोहित ने 11 रन बनाए. मुंबई 11/1
20:06- छक्का...रोहित ने स्टेनलेक की छोटी बॉल पर मिडविकेट के ऊपर से जड़ा छक्का
20:05- दूसरे छोर से स्टेनलेक बॉलिंग कर रहे हैं.
20:02- रोहित शर्मा को मिला जीवनदान...बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बॉल हवा में रह गई लेकिन हुड्डा ने कैच छोड़ दिया. देखना होगा कि ये कैच हैदराबाद को कितना महंगा पड़ता है.
19:59- खिलाड़ी मैदान पर. रोहित शर्मा और एविन लुइस पारी की शरुआत कर रहे हैं. पहला ओवर संदीप शर्मा डाल रहे हैं.
19:44- सनराइज़र्स हैदराबाद के प्लेइंग इलेवन: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, यूसुफ़ पठान, शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, ऋद्धिमान साहा, राशिद ख़ान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और बिली स्टानलेक
19:41- मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह,कीरेन पोलार्ड, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, एविन लुइस, इशान किशन, मयंक मार्केडय, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, प्रदीप सांगवान, बेन कटिंग.
19:30- दूसरी तरफ हैदराबाद को भी झटका लगा है. भुवनेश्वर पीठ में खिंचाव की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह संदीप शर्मा आए हैं. मुंबई इंडियंस ने दो बदलाव किए हैं. हार्दिक पांड्या चोटिल हैं. उनकी जगह प्रदीप सांगवान को लिया गया है. मिचेल मैक्लेनाघन की जगह बेन कटिंग को जगह दी गई है
19:30- मुंबई के लिए एक बड़ा है क्योंकि हार्दिक पंड्या चोट की वजह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.
19:29- मुंबई के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी हैदराबाद के ओपनर शिखर धवन को रोकना. धवन ज़बरदस्त फॉार्म में हैं. उन्होंने पहले मैच में 77 रन की नाबाद पारी खेली थी.
19:27
19:22
आईपीएल लाइव स्कोर टॉस विन. हैदराबाद ने आज यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फ़ैसला किया है. दोनों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई की टीम को अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी तो वहीं, हैदराबाद ने अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया था। ऐसे में अपने घरेलू मैच में हैदराबाद के पास मुंबई को हराने का सुनहरा मौका होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मैच खेले गए हैं और इस दौरान दोनों ने ही 5-5 मैच अपने नाम किए हैं। हैदराबाद में मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहा है और हैदराबाद ने अपने घर पर मुंबई पर 3-2 से बढ़त बना रखी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज करती है।