कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने ऐसा कुछ किया कि हर किसी को पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की याद आ गई। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि बेंगलुरू की टीम ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में कोलकाता जब बल्लेबाजी करने उतरा तो दिनेश कार्तिक ने वही किया जिसकी शुरुआत गंभीर ने की थी। कार्तिक ने भी क्रिस लिन के साथ सुनील नरेन को ओपनिंग करने भेज दिया। कार्तिक का इरादा भी साफ था वो चाहते थे कि नरेन पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं जिससे टीम के ऊपर से दबाव हट जाए।
नरेन को ओपनिंग में भेजने की शुरुआत गंभीर ने की थी और कार्तिक ने भी इसे जारी रखा। कार्तिक के इस फैसले ने हर किसी को गंभीर की याद दिला दी। साफ है कि भले ही गंभीर अब टीम का हिस्सा ना हों लेकिन उनकी रणनीतियां अभी भी कोलकाता अपना रहा है और उनपर अमल कर रहा है। आपको बता दें कि नरेन को भेजना सही भी साबित हुआ और नरेन ने क्रीज पर उतरते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। नरेन पहले ओवर से ही गेंदों को बाइंड्री के बाहर भेजने लग गए और आक्रामक होकर खेलते रहे।
खबर लिखे जाने तक नरेन ने सिर्फ 14 गेंदों में 37 रन ठोक दिए थे। नरेन ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े थे। इससे पहले मैक्कलम के (43), डी विलियर्स के (44), मनदीप सिंह के (37) रनों की पारी की बदौलत बेंगलुरू ने 20 ओवरों में 176 रन बनाए।