शाहरुख खान फिल्में ही नहीं, खिलाड़ी भी चुन कर लेते हैं! गौतम गंभीर को टीम से बाहर कर किया साबित
गंभीर को बाहर कर शाहरुख ने पहले ही अपना दांव खेल दिया था और उन्हें पहले ही इस बात का अंदाजा लग चुका था कि गंभीर में अब वो बात नहीं रही।
शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह इसलिए हैं क्योंकि वो हर फिल्म चुन कर करते हैं। हर फिल्म से पहले वो बारीकि से स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और इसके बाद ही फिल्म करने को राजी होते हैं। ऐसा ही उन्होंने आईपीएल में भी कर दिखाया जब नीलामी से पहले उन्होंने गौतम गंभीर को कप्तानी से हटा दिया और संकेत दे दिए कि उन्हें टीम से बाहर करने की तैयारी हो गई है। पहले तो उनके इस फैसले पर क्रिकेट पंडितों ने खूब सवाल उठाए। लेकिन किसी को क्या पता था कि फिल्में चुनकर लेने वाले शाहरुख खिलाड़ियों को भी चुनकर लेते हैं। मौजूदा सीजन में गंभीर के प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि शाहरुख खान का फैसला बिल्कुल भी गलत नहीं था। गंभीर के खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने खुद ही दिल्ली की कप्तानी से इस्तीफा भी दे दिया है।
हालांकि गंभीर ने पहले मैच में अर्धशतक जड़कर शाहरुख और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था और ये माना जाने लगा कि गंभीर को बाहर कर शाहरुख ने बहुत बड़ी गलती कर दी। लेकिन इसके बाद गंभीर का जो फ्लॉप शो शुरू हुआ वो अब तक जारी है। गंभार का ना बल्ला चल पा रहा है और ना वो कप्तानी में कुछ कर पा रहे थे। हालात इतने खराब हो गए कि उन्हें कप्तानी तक छोड़नी पड़ गई। गंभीर की कप्तानी में दिल्ली ने इस टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को 5 में हार और सिर्फ 1 में जीत मिली है। टीम का खराब और घटिया प्रदर्शन गंभीर के कप्तानी छोड़ने की वजहों में से एक रहा।
कप्तानी के अलावा गंभीर मौजूदा टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। गंभीर ने आईपीएल के 11वें सीजन में 6 मैचों में 17 के खराब औसत और 96.59 के स्ट्राइक रेट से महज 85 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 55 रन रहा है। गंभीर ने इस सीजन में अब तक (55, 15, 8, 3, 4) की पारियां ही खेली हैं। गंभीर लगभग हर मैच में संघर्ष करते नजर आए और सस्ते में आउट होते रहे। ऐसे में कह सकते हैं कि गंभीर को बाहर कर शाहरुख ने पहले ही अपना दांव खेल दिया था और उन्हें पहले ही इस बात का अंदाजा लग चुका था कि गंभीर में अब वो बात नहीं रही।