IPL 2018, RR vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर में 7 विकेट से हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 11वें संस्करण के मैच में राजस्थान रायल्स को सात विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जिसे कोलकाता ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर हासिल कर लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में राजस्थान रायल्स को सात विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जिसे कोलकाता ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर हासिल कर लिया।
कोलकाता की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि राजस्थान को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता के लिए रोबिन उथप्पा ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। उन्होंने 36 गेंदों पर 48 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए।
सुनील नरेन ने 35, नीतीश राणा ने नाबाद 35 और कप्तान एवं विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने नाबाद 42 रन बनाए। राजस्थान के लिए कृष्णप्पा गौतम ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किया।
23:24 IST कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया... दिनेश ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई
23:10 IST नीतीश राणा और दिनेश कार्तिक क्रीज पर जमे हुए हैं...
23:06 IST 16 ओवर बाद कोलकाता 126/3... जीत के लिए केकेआर को 19 गेंदों मे 20 रन चाहिए
23:04 IST कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है
23:03 IST उनादकट के ओवर में 5 रन आए
22:59 IST उनादकट को गेंदबाजी में लाया गया है
22:59 IST कोलकाता की टीम धीरे-धीरे लक्ष्य के करीब पहुंच रही है
22:58 IST गोपाल के ओवर में कुल 6 रन आए
22:55 IST श्रेयस गोपाल को गेंदबाजी में लाया गया है
22:53 IST गौतम ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया
22:52 IST तीसरी गेंद पर स्टोक्स ने बाउंड्री पर उथप्पा का बेहतरीन कैच पकड़ा
22:50 IST राणा ने गौतम की पहली गेंद को 4 रन के लिए खेला
22:49 IST कोलकाता के बल्लेबाज टीम को धीरे-धीरे लक्ष्य की तरफ ले जा रहे हैं
22:48 IST लाफलिन के ओवर में सिर्फ 7 रन आए
22:45 IST लाफलिन के ओवर की पहली गेंद पर राणा ने चौका जड़ा
22:43 IST गौतम का बेहद किफायती ओवर खत्म, सिर्फ 3 रन आए
22:41 IST कृष्णप्पा गौतम को गेंदबाजी में लाया गया है
22:38 IST स्टोक्स के ओवर में कुल 10 रन आए
22:36 IST स्टोक्स गेंदबाजी जारी रखते हुए
22:34 IST आखिरी गेंद पर उथप्पा ने छक्का जड़ा, 9 ओवर के बाद कोलकाता 77/2
22:33 IST चौथी गेंद पर नरेन रन आउट होकर पवेलियन लौटे
22:31 IST गोपाल अपना दूसरा और पारी का 9वां ओवर लेकर
22:30 IST 8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन
22:28 IST तीसरी गेंद नरेन के बल्ले का किनारा लेती हुई बाउंड्री के बाहर चली गई
22:27 IST बेन स्टोक्स को गेंदबाजी पर लाया गया है
22:26 IST 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन हो चुका है
22:24 IST श्रेयस गोपाल की तीसरी गेंद को उथप्पा ने छक्के के लिए भेजा
22:21 IST कोलकाता का स्कोर 50 रन के पार पहुंच चुका है
22:08 IST कुलकर्णी के ओवर में लगातार दो गेंदों में नरेन ने 2 चौके लगाए
22:03 IST तीसरा ओवर गौतम डाल रहे हैं उथप्पा ने चौके के साथ की शुरुआत... ओवर से मिले सिर्फ 6 रन
21:57 IST नए बल्लेबाज आए हैं रॉबिन उथप्पा... धवल कुलकर्णी डाल रहे हैं दूसरा ओवर... 8 रन आए इस ओवर से
21:51 IST क्रिस लिन और सुनील नारेन क्रीज पर... कृष्णाप्पा गौतम ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर लिन को किया बोल्ड... खाता भी नहीं खोल पाए लिन
21:40 IST राजस्थान ने कोलकाता को दिया 161 रन का लक्ष्य
21:37 IST कोलकाता के गेंदबाजों और फील्डर्स ने आज बेहतरीन खेल दिखाया है
21:36 IST कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कराई है
21:35 IST राजस्थान के लगातार विकेट गिर रहे हैं
20:38 IST राजस्थान को अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है
20:38 IST राजस्थान के बल्लेबाजों को पारी संभालनी होगी।
20:11 IST राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा
20:11 IST पहले 3 ओवर तक कोलकाता ने राजस्थान के बल्लेबाजों को खामोश रखने में कामयाबी पाई है। हालांकि राजस्थान के बल्लेबाजों को जल्द अपने गियर बदलने गियर बदलने होंगे
20:06 IST कुलदीप यादव पारी का दूसरा ओवर फेंकते हुए
20:03 IST पीयूष चावला का किफायती ओवर, सिर्फ 3 रन आए
20:01 IST पहली गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही रहाणे ने अपना खाता खोला
19:59 IST राजस्थान की तरफ से रहाणे, डार्सी शॉर्ट, कोलकाता की तरफ से पहला ओवर फेंकेंगे पीयूष चावला
19:58 IST दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं
19:51 IST राजस्थान का इरादा ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का होगा
19:43 IST
19:42 IST
19:32 IST कोलकाता ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला किया
19:30 IST आज से ठीक 10 साल पहले आईपीएल की शुरुआत हुई थी
19:26 IST
19:23 IST मैच से पहले कोलकाता के कप्तान से ये अपील की जा रही है
19:16 IST मैच के लिए फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है
19:13 IST कोलकाता की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे, राजस्थान पांचवें नंबर पर है
19:09 IST केकेआर के फैंस आज जीत की उम्मीद कर रहे हैं
19:01 IST थोड़ी देर में टॉस होने वाला है
आईपीएल 2018 में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाना है। दोनों टीमों का इरादा इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने का होगा। मैच राजस्थान में हो रहा है और इस लिहाज से टीम को घरेलू फैंस का समर्थन मिल सकता है। लेकिन कोलकाता को हल्के में लेना टीम को भारी पड़ सकता है। प्वॉइंटेस टेबल में दोनों टीमों के अंक बराबर हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता राजस्थान से आगे हैं।
राजस्थान की टीम अब तक 3 मैच खेल चुकी है, इस दौरान टीम को 2 में जीत और 1 में हार मिली है। वहीं कोलकाता ने 4 मैच खेले हैं और उन्हें 2 में जीत, 2 में हार मिली है। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जो अकेले दमपर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। राजस्थान में बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन जैसे सितारे हैं, तो वहीं कोलकाता की टीम में सुनील नरेन, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी हैं जो विरोधी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित होते हैं। ऐसे में इतना तो तय है कि फैंस को एक बेहद रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।