A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 जीवनदान मिलने के बाद भी कुछ नहीं कर सके रोहित शर्मा, झुकी नजरों से लौटे पवेलियन

जीवनदान मिलने के बाद भी कुछ नहीं कर सके रोहित शर्मा, झुकी नजरों से लौटे पवेलियन

सनराइजसर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित शर्मा को जीवनदान मिला था लेकिन वो सस्ते में आउट हो गए।

<p>रोहित शर्मा</p>- India TV Hindi रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का फ्लॉप शो लगातार जारी है। पहले मैच में सस्ते में आउट होने के बाद रोहित दूसरे मैच में भी अपना कमाल नहीं दिखा सके। हर किसी को उम्मीद थी कि आज रोहित के बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिलेगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और रोहित झुकी नजरों से पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन ही बना सके और इसके लिए उन्होंने 10 गेंदें खेलीं। चौंकाने वाली बात ये है कि रोहित शर्मा को एक जीवनदान मिल चुका था और पहले ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा ने सिर्फ 1 रन पर उनका कैच छोड़ दिया था।

रोहित शर्मा मिले हुए मौके का कोई फायदा नहीं उठा सके और दूसरी बार शाकिब अल हसन ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बिली स्टैनलेक की गेंद को रोहित फ्लिक करना चाहते थे। रोहित ने बेहतरीन फ्लिक किया भी। लेकिन विलियमसन ने पहले ही रोहित के इस शॉट की काट के लिए शाकिब को शॉर्ट स्क्वॉयर लेग पर खड़ा कर रखा था। इस दौरान जैसे ही रोहित ने शॉट खेला वैसे ही शाकिब ने शॉर्ट स्क्वॉयर लेग से आगे की तरफ से डाइव लगा दी। जब शाकिब ने डाइव लगाई तो वो पूरी तरह से हवा में थे।

इस दौरान शाकिब ने लगभग हवा में उड़ते हुए कैच को पकड़ लिया और रोहित समेत पूरी मुंबई इंडियंस की टीम को हैरानी में डाल दिया। शाकिब के कैच को देखने के बाद विलियमसन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। रोहित शर्मा इस मैच में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के बल्ले से बड़ी पारी देखने की उम्मीद लगाए फैंस को फिर से झटका लगा।