कोलकता: रविवार को IPL सीज़न 11 के दूसरे दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोचक मुक़ाबला हुआ जो विराट कोहली की टीम आरसीबी हार गई हालंकि काग़ज़ पर कोहली की टीम बेहतर नज़र आ रही थी. बहरहाल, हार के बाद कोहली ने कहा कि कोलकता के सुनील नरीन ने मैच का रुख़ बदला.
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हम 15-20 रन और बना सकते थे, लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे. साथ ही उन्होंने हार के लिए ख़ुद को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा इस दौरान मैंने भी काफी धीमी बल्लेबाज़ी की. मैंने कई डॉट गेंदें खेली और किसी भी तरह की लय हासिल नहीं कर सका. सुनील नरीन अपनी बल्लेबाज़ी से मैच को अलग ही दिशा में लेकर चले गए. अगर आप मैच के पहले ओवर में 13 रन दे रहे हों, वो भी इस तरह के विकेट पर, तो वापसी कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. स्पिनर्स के लिए इस तरह की पिच में गेंदबाज़ी करना मुश्किल होता है. पिछले कुछ सालों में यह काफी अच्छा क्रिकेट विकेट बन गया है, लेकिन फिर भी हम काफी अच्छा खेले.’
वहीं केकेआर की जीत पर टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है. एक अच्छी शुरुआत मिली है. हर किसी को इसकी ज़रूरत थी. जब एबी डिविलियर्स और विराट कोहली खेल रहे थे तब हमारे लिए काफी मुश्किल हुई. दोनों शानदार खिलाड़ी हैं. मैं बस उनका विकेट लेने के बारे में सोच रहा था और हम काफी खुशकिस्मत रहे कि हमें उनका विकेट मिल गया. हम बस चाहते थे कि नरीन कुछ अच्छी गेंदें खेल ले. हमने लोगों के लिए खेला, जो वहां हमारा मैच देखने आए थे। हम ऐसी टीम और ऐसी जनता के लिए खेलना पसंद करेंगे.’
बता दें कि रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हराया. ईडन गार्डन स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बना लिए. दिनेश कार्तिक ने टीम के लिए नाबाद 35 रनों की पारी खेली. सुनील नरीन ने केकेआर के लिए 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया.