A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: राजस्थान के लड़ाकों ने तोड़ डाला आईपीएल की सभी टीमों का विश्वास!

IPL 2018: राजस्थान के लड़ाकों ने तोड़ डाला आईपीएल की सभी टीमों का विश्वास!

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया।

<p>राजस्थान रॉयल्स</p>- India TV Hindi राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले को राजस्थान ने 19 रनों से अपने नाम कर लिया। राजस्थान की ये लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2018 में सभी टीमों के एक ऐसे विश्वास और भरोसे को तोड़ दिया जो पिछले 10 मैचों से बना हुआ था। पिछले 10 मैचों से हर टीम टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करती थी और मैच भी जीत रही थी। ये लगातार 10 मैचों तक हुआ।

लेकिन बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान ने इसे बदल दिया। हालांकि कोहली ने तो टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी का ही फैसला लिया था और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। लेकिन राजस्थान ने मैच को जीतकर आईपीएल 2018 में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई। साथ ही राजस्थान ने हर टीम को ये संदेश भी दे दिया कि मैच जीतने के लिए टॉस जीतने की जरूरत नहीं होती। बल्कि, मैदान पर अपना बेस्ट देना होता है।

आपको बता दें कि राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 217 रन बनाए थे। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने 92*, अजिंक्य रहाणे ने 36 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम सिर्फ 6 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी और मुकाबले को 19 रनों से हार गई। बैंगलोर की तरफ से कोहली ने 57, मनदीप सिंह ने 47 रनों की पारी खेली। हालांकि दोनों की ये पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।