सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से डेब्यू करते ही खलील अहमद के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि
क्वालीफायर 2 जीतने वाली टीम आज फाइनल में पहुंच जाएगी।
आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों का इरादा इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाने का होगा। हैदराबाद की टीम ने इस मैच को जीतने के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया है और खलील अहमद को टीम में जगह दी है। डेब्यू करते ही अहमद के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। दरअसल, अहमद आईपीएल प्लेऑफ में डेब्यू करने वाले कुल तीसरे खिलाड़ी हैं। अहमद से पहले नयन दोशी ने 2010 में डेक्कन चार्जर्स और सनी गुप्ता ने साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेऑफ में डेब्यू किया था। अब खलील ने भी प्लेऑफ में डेब्यू कर अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया है।
आपको बता दें कि मुकाबले में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता की टीम लगातार 4 मैच जीत चुकी है और विजय रथ पर सवार है। वहीं, हैदराबाद की टीम लगातार 4 मुकाबले हार चुकी है और टीम का इरादा हार के सिलसिले को तोड़ने का होगा। कोलकाता की टीम अपने घर पर किस कदर खतरनाक है ये किसी से भी छिपा नहीं है।
हैदराबाद की टीम को पहले क्वालीफायर में बेहद नजदीकी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था और चेन्नई सुपर किंग्स के फैफ डू प्लेसी ने अकेले दम पर मैच हैदराबाद के जबड़े से छीन लिया था। अब हैदराबाद के पास फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका भी है। लेकिन टीम के लिए कोलकाता से पार पाना आसान नहीं होगा।