दिनेश कार्तिक ने पहले टपकाया 'लड्डू' कैच, फिर अविश्वसनीय स्टंपिंग कर लिया बदला
दिनेश कार्तिक ने रिद्धिमान साहा की शानदार स्टंपिंग की।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे दूसरे क्वालीफायर मैच में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक एक समय हर किसी की नजरों में विलेन बन चुके थे और ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि उन्होंने रिद्धिमान साहा का आसान कैच टपका दिया था। साहा तब रन बनाना शुरू ही कर रहे थे कि कार्तिक ने उनका एक बेहद आसान कैच छोड़ दिया। लेकिन इसके बाद कार्तिक ने पीयूष चावला की गेंद पर साहा की अविश्वसनीय स्टंपिंग कर हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, कार्तिक के हाथों जीवनदान मिलने के बाद साहा अपने हाथ खोलते दिख रहे थे। वो हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में थे। इस बीच कार्तिक ने पीयूष चावला को गेंद सौंपी।
चावला पारी का 10वां ओवर फेंक रहे थे। इस दौरान उनकी तीसरी गेंद को साहा बेहद फाइन खेलना चाहते थे। लेकिन इस दौरान गेंद उनके पैर को छुकर लेग साइड में कार्तिक से थोड़ी दूर जाने लगी। इस दौरान साहा क्रीज से आगे निकल चुके थे। कार्तिक ने मौके का फायदा उठाया और गेंद को पलक झपकते ही पकड़ लिया और गिल्लियां बिखेर दीं। इस दौरान गेंद उनके ग्लव्स से निकलती भी दिखी। लेकिन रीप्ले में साफ देखा गया कि कार्तिक ने गेंद निकलने से पहले ही गिल्लियां बिखेर दी थीं।
आपको बता दें कि दोनों टीमों का इरादा इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाने का होगा। मुकाबले में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता की टीम लगातार 4 मैच जीत चुकी है और विजय रथ पर सवार है। वहीं, हैदराबाद की टीम लगातार 4 मुकाबले हार चुकी है और टीम का इरादा हार के सिलसिले को तोड़ने का होगा। कोलकाता की टीम अपने घर पर किस कदर खतरनाक है ये किसी से भी छिपा नहीं है। हैदराबाद की टीम को पहले क्वालीफायर में बेहद नजदीकी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था और चेन्नई सुपर किंग्स के फैफ डू प्लेसी ने अकेले दम पर मैच हैदराबाद के जबड़े से छीन लिया था। अब हैदराबाद के पास फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका है।