IPL 2018, Qualifier 1, CSK vs SRH: दीपक चहर ने पहली ही गेंद पर बिखेर दीं शिखर धवन की गिल्लियां
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
आईपीएल 2018 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और मैच की पहली ही गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे बड़े बल्लेबाज शिखर धवन को क्लीन बोल्ड कर दिया। चाहर की गेंद का धवन के पास कोई जवाब नहीं था और वो लगभग अवाक रह गए थे। चाहर की गेंद हल्की सी बाहर की तरफ स्विंग हुई, धवन पहले गेंद का पीछा करते नजर आए लेकिन बाद में गेंद उनके स्टंप्स पर लग गई और पहली ही गेंद पर हैदराबाद का सबसे बड़ा विकेट गिर गया। आउट होने के बाद धवन बेहद मायूस और हैरान नजर आ रहे थे। वो पवेलियन लौटते वक्त भी बार-बार रीप्ले देख रहे थे और समझने की कोशिश कर रहे थे कि उनसे कहां गलती हो गई।
IPL 2018 के Qualifier 1 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आईपीएल में अब तक वैसे ज्यादातर मैचों में यही देखने को मिला है कि टॉस जीतने वाली टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करती हैं और लक्ष्य का पीछा करने में यकीन रखती हैं। टॉस के बाद एम एस धोनी ने कहा, 'मैच 7 बजे शुरू हो रहा है और मैदान पर ओस पड़ेगी। ओस से दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो सकती है और इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। इसके अलावा ये ऐसा मैदान है जहां आ अपने विरोधी टीम को कम से कम स्कोर पर रोक सकते हैं और उसके बाद लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। हमारी टीम ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है। टीम में शानदार खिलाड़ी हैं और ये टीम के लिए अच्छा है।'
धोनी ने आगे कहा, 'भले ही टीम प्लेऑफ में आसानी से पहुंच गई हो लेकिन ये नई शुरुआत है। हमारा लक्ष्य एक समय में एक मैच पर ध्यान देने का होना चाहिए।' दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़ मैदान पर हो रहा है। हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले और चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर रही थी। खिताब का सबसे बड़ा दावेदार धोनी की चेन्नई को माना जा रहा है। इसके पीछे धोनी की मौजूदा फॉर्म और उनके आईपीएल में अनुभव को माना जा रहा है। वैसे धोनी की टीम को चैंपियन बनाने के लिए इतिहास भी उनके साथ है।