A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: इस जूनियर बॉलर ने बल्लेबाज़ों को दी चुनौती, कहा धोनी, रैना से भी नहीं डरता

IPL 2018: इस जूनियर बॉलर ने बल्लेबाज़ों को दी चुनौती, कहा धोनी, रैना से भी नहीं डरता

सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलर बासिल थंपी का कहना है कि उनके पास इतना अनुभव आ चुका है कि वह किसी भी बल्लेबाज का सामना कर सकते हैं। 

<p>Basil Thampi</p>- India TV Hindi Basil Thampi

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलर बासिल थंपी का कहना है कि उनके पास इतना अनुभव आ चुका है कि वह किसी भी बल्लेबाज का सामना कर सकते हैं। थंपी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए हैदराबाद ने 95 लाख रुपये में खरीदा था. आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में थम्पी ने आईपीएल में अपने करियर के बारे में कई चीजों पर खुलकर बात की.

थम्पी ने एक बयान में कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स के धोनी और रैना उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं. इनका सामना करने के बारे में उन्होंने कहा, "यह सब आपकी क्षमता पर निर्भर करता है. आपके सामने जो भी बल्लेबाज़ हो, आपको केवल अपनी क्षमता पर भरोसा करना है. पिछले साल आईपीएल से मैंने इसी भरोसे का पाठ सीखा है इसलिए आज मुझे इतना विश्वास है कि मैं किसी भी बल्लेबाज का सामना कर सकता हूं.

पिछले साल आईपीएल में थम्पी ने गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था और टीम के लिए 12 मैचों में 11 विकेट झटककर 'इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी जीता था. केरल के तेज गेंदबाज को आईपीएल के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. गुजरात लायंस इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं है क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी हुई है. स्पॉट फिक्सिंग मामले में इन दो टीमों पर दो साल का प्रतिबंध लगा था.

नई टीम और नई चुनौती का सामना करने के बारे में थम्पी ने कहा, "मैं इस टीम में आकर काफी खुश और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. मैंने आईपीएल में पदार्पण इसी टीम के खिलाफ किया था. यह ग्राउंड और यह टीम हमेशा मेरे लिए खास रहेगी."

विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार भुवनेश्वर इस बार हैदराबाद टीम के उप-कप्तान हैं. ऐसे में केरल के इस गेंदबाज के पास अनुभव हासिल करने का मौका होगा. इस पर थम्पी कहते हैं, "यह मेरा सौभाग्य है कि मैं उनके साथ अभ्यास कर रहा हूं, गेंदबाजी कर रहा हूं. उनसे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है और यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है."

बकौल थम्पी, "मुझे उनसे काफी कुछ टिप्स मिल रहे हैं। एक तेज गेंदबाज़ के तौर पर ज़रूरी होता है कि आपको फिल्डिंग किस तरह लगानी है. इसको लेकर भुवनेश्वर से मुझे काफी कुछ नया जानने को मिला है."

पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के लिए थम्पी को भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए. 
ऐसे में आईपीएल के ज़रिए अंतिम एकादश में जगह हासिल करने के बारे में उन्होंने कहा, "मेरा ऐसा कुछ सोचना नहीं है. मैं जैसा हूं, वैसे ही रहते हुए खेलना चाहता हूं. मैंने पिछले साल ही यॉर्कर गेंदों पर ध्यान दिया था और अब भी इसी पर ही टिका रहूंगा. टीम में जगह बनाने को लेकर मैंने कोई योजना तैयार नहीं की है."

इस बार डेविड वॉर्नर टीम में नहीं हैं और हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं। उनकी शैली अलग है। ऐसे में विलियमसन टीम को ट्रॉफी तक लेकर जा पाएंगे? इस बारे में थम्पी ने कहा, "मैं विलियमसन के नेतृत्व में टीम में शामिल होकर काफी खुश हूं। वह काफी शांत और सुलझे हुए इंसान हैं। उनके रहते हुए हमें अभ्यास के समय किसी प्रकार का दबाव नहीं होता है और उनसे जब चाहें आसानी से बात कर लेते हैं। वह टीम को और भी ऊर्जा देंगे।"

इस बार गुजरात के किस खिलाड़ी की कमी आईपीएल में सबसे ज्यादा खलेगी. इस पर थम्पी ने कहा, "रैना भाई का साथ न होना सबसे ज्यादा खलेगा. ड्वेन ब्रावो की कमी भी खलेगी. पिछले साल रैना की ही बदौलत मैंने 14 में से 12 मैच खेले थे. किसी नए खिलाड़ी के लिए टीम में आने के साथ ही इतने मैच खेलना आसान नहीं होता. उन्होंने मेरे साथ एक भाई जैसा महसूस किया."

भारतीय टीम के साथ ड्रेसिंग रूम के अनुभव के बारे में थम्पी ने कहा, "अनुभव अच्छा था. हर क्रिकेट खिलाड़ी को भारतीय टीम की जर्सी को एक बार जरूर पहनना चाहिए. मैंने महेंद्र सिंह धोनी और अन्य दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया और यह मेरा सौभाग्य था. मेरे लिए तो सपने के सच होने जैसा था."

सीनियर टीम में थंपी को धोनी के व्यक्तित्व ने सबसे अधिक प्रभावित किया. उन्होंने कहा, "वह काफी शांत हैं और हमेशा बिना किसी दबाव के रहते हैं."