प्लेऑफ से पहले इस कमजोरी के सामने आने से टेंशन में महेंद्र सिंह धोनी, कह दी बड़ी बात
महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
2 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल बेहतरीन खेल दिखा रही है और टीम ने प्लेऑफ में भी जगह बना ली है। लेकिन प्लेऑफ मुकाबलों से ठीक पहले चेन्नई की कमजोरी का खुलासा हो जाने से धोनी टेंशन में हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों करारी हार झेलने के बाद धोनी के शब्दों से साफ जाहिर था कि वो इस नतीजे को पचा नहीं पा रहे हैं। धोनी ने कहा, 'प्लेऑफ से पहले अगर हम आखिरी ओवरों के दौरान गेंदबाजी में सुधार लाएं तो ये हमारे लिए अच्छा रहेगा। प्लेऑफ से पहले हमें अभी एक मैच और खेलना है और हमें अपनी डेथ गेंदबाजी में ध्यान देने की जरूरत है। हम गेंदबाजों के साथ रणनीति तो बना सकते हैं लेकिन मैदान पर प्रदर्शऩ उन्हें करना है और बल्लेबाजों को आउट करना उनका काम है।'
धोनी ने आगे कहा, 'प्लेऑफ में हमें अपनी रणनीति बदलनी होगी। हमें हिसाब से गेंदबाजी करनी होगी। मेरा मानना है कि एक टीम के रूप में खेलना हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।' अब तक आईपीएल-11 में धोनी की टीम को शुरुआत अच्छी मिली है लेकिन मध्यक्रम टीम के लिए परेशानी रही है। ऐसे में धोनी ने कहा, 'मध्यक्रम में हमें साझेदारियां बनाने की जरूरत है। खिलाड़ियों को शारीरिक के साथ-साथ मानसिक रूप से भी तैयार रहने की जरूरत है। अच्छी शुरुआत को अगर बीच के बल्लेबाज भुना लेते हैं तो हम एक बड़ा स्कोर बना सकते हैं या फिर लक्ष्य का पीछा भी आसानी से कर सकते हैं।'
धोनी ने माना कि भले ही टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है लेकिन टीम को अभी भी काफी सुधार की जरूरत है। आपको बता दें कि चेन्नई की टीम जितनी बार भी आईपीएल में खेली है वो हर बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है और आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। टीम का इरादा इस बार खिताब अपने नाम करने का होगा।