A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL-2018: बस से उतरते ही खिलाड़ियों के ज़ब्त किए मोबाइल फ़ोन

IPL-2018: बस से उतरते ही खिलाड़ियों के ज़ब्त किए मोबाइल फ़ोन

आज जैसे ही चेन्नई और मुंबई के खिलाड़ी बस से स्टेडियम पहुंचे, उनके मोबाइल फ़ोन बस के दरवाज़े पर ही एक बैग में रखवा लिए गए.

<p>CSK. File Photo</p>- India TV Hindi CSK. File Photo

मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज से IPL 11वां सीज़न शुरु हो रहा है. पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है. मुंबई जहां गत चैंपियन है वहीं दो बार ख़िताब जीतने वाली चेन्नई स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दो साल का प्रतिबंध पूरा करने के बाद लौची है. चेन्नई के अलावा राजस्थान रॉयल्स भी दो साल के प्रतिबंध के बाद लौट री है.

आपको बता दें कि IPL 2016 में स्पाट फिक्सिंग को लेकर वबाल मचा था. इसमें श्रीसंत जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे. बहरहाल, खेल को साफ सुथरा रखने के लिए खेल प्रशासन ने काफी सख़्ती शुरु कर दी है. आज जैसे ही चेन्नई और मुंबई के खिलाड़ी बस से स्टेडियम पहुंचे, उनके मोबाइल फ़ोन बस के दरवाज़े पर ही एक बैग में रखवा लिए गए.

आपको बता दें कि मुंबई ने सबसे ज़्यादा तीन बार ख़िताब जीता है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा हैं जबकि चेन्नई की कमान एक बार फिर धोनी के हाथों में है.