IPL 2018, KXIP VS RR: किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने दर्ज की शानदार जीत।
India TV Sports Desk May 06, 2018, 23:33:11 IST
आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम ने मुकाबले को 6 विकेट से जीतकर प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। राजस्थान ने पंजाब के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे पंजाब ने 18.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंजाब की तरफ से के एल राहुल ने नाबाद 84, करुण नायर ने 31 और मार्कस स्टोयनिस ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली। अब राजस्थान के लिए प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है।
RR 152/9 (20.0 Ovs)
KXIP 155/4 (18.4 Ovs)
- 23:18 IST किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया
- 23:18 IST राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और टीम मैच जीतने के करीब पहुंच रही है
- 23:07 IST पंजाब को आखिरी 5 ओवरों में 51 रनों की जरूरत है जबकि उनके 6 विकेट सुरक्षित हैं
- 22:57 IST राजस्थान के गेंदबाजों ने मैच को रोमांचक बना दिया है
- 22:49 IST किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट गिरा, अक्षर पटेल आउट...पंजाब की टीम मुसीबत में
- 22:49 IST राजस्थान ने विकेट लेने के बाद पंजाब के बल्लेबाजों पर लगाई लगाई है
- 22:42 IST पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, करुण नायर आउट हो गए
- 22:32 IST राहुल और नायर राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं और बाउंड्री लगाने में भी कामयाब हो रहे हैं
- 22:23 IST पंजाब की तरफ से राहुल और करुण नायर स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं....राजस्थान को वापसी के लिए विकेट लेने होंगे
- 22:18 IST जयदेव उनादकट ने बेहद कसा हुआ ओवर फेंका और सिर्फ 1 रन दिया
- 22:15 IST राजस्थान को मैच में बने रहने के लिए लगातार विकेट लेने होंगे
- 22:11 IST किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल आउट
- 22:10 IST किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा, गेल आउट
- 21:37 IST राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 152 रन... पंजाब को दिया जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य
- 21:36 IST नौवां विकेट गिरा जयदेव उनादकट का...
- 21:33 IST 19वें ओवर में मिले 11 रन
- 21:28 IST 8 रन आए 18वें ओवर से
- 21:24 IST राजस्थान को लगा आठवां झटका, राहुल त्रिपाठी आउट
- 21:14 IST राजस्थान को लगा सातवां झटका, गौतम आउट
- 21:07 IST कृष्णाप्पा गौतम आए हैं नए बल्लेबाज
- 21:06 IST हैट्रिक पर हैं मुजीब जारदान
- 21:06 IST राजस्थान को लगा छठा झटका, जोफ्रा आर्चर आउट
- 21:04 IST राजस्थान को लगा पांचवा झटका, जोस बटलर आउट
- 21:00 IST जोस बटलर का अर्धशथक पूरा... 37 गेंदों में पूरे किए 50 रन
- 21:00 IST राहुल त्रिपाठी आए हैं नए बल्लेबाज...
- 20:59 IST राजस्थान को लगा चौथा झटका, बेन स्टोक्स आउट... बाउंड्री पर जबरदस्त कैच लपका मयंक अग्रवाल ने
- 20:56 IST 13वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स के 100 रन पूरे
- 20:56 IST बेन स्टोक्स और जोस बटलर क्रीज पर मौजूद
- 20:48 IST राजस्थान को लगा तीसरा झटका, संजू सैमसन आउट... 22 गेंदों में 28 रन बनाए...एंड्रयू टाय की गेंद पर करुण नायर ने किया कैच
- 20:39 IST 9वें ओवर से 9 रन आए
- 20:18 IST संजू सैमसन आए हैं नए बल्लेबाज
- 20:17 IST राजस्थान को लगा दूसरा झटका, अजिंक्य रहाणे आउट
- 20:09 IST अंकित राजपूत के तीसरे ओवर में 17 रन आए
- 20:03 IST अजिंक्य रहाणे आए हैं नए बल्लेबाज
- 20:02 IST राजस्थान को लगा पहला झटका, अश्विन ने डार्सी शॉर्ट को भेजा वापस
- 19:59 IST अश्विन डालेंगे पहला ओवर... राजस्थान के ओपनर्स डॉर्सी शॉर्ट और जोस बटलर
- किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मुजीब उर रहमान, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई।
- राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य राहणे (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयश गोपाल, जयदेव उनादकत, अनुरीत सिंह।
- 19:34 IST पंजाब ने युवराज सिंह की जगह मनोज तिवारी को टीम में शामिल किया है जबकि राजस्थान ने धवल कुलकर्णी के स्थान पर अनुरीत सिंह को मौका दिया है। अनुरीत सिंह राजस्थान के लिए आज अपना पहला मैच खेलेंगे।
- 19:31 IST पंजाब एवं राजस्थान ने इस मैच के अपनी टीमों ने एक-एक बदलाव किए हैं।
- 19:30 IST किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स के खिलाफ टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।