A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL-2018, KKR vs SRH: हैदराबाद की ऐसी रणनीति कि कोलकता को 2-3 ओवर में निपटा देंगे!

IPL-2018, KKR vs SRH: हैदराबाद की ऐसी रणनीति कि कोलकता को 2-3 ओवर में निपटा देंगे!

आज शाम यहां ईडन गार्ड्ंस में आईपीएल-2018 के दूसरे क्वालिफ़ायर में कोलकता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स के बीच फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए मुक़ाबला होगा जहां चेन्नई पहले ही पहुंच चुकी है. कोलकता जहां आख़िरी दौर में रंग में आ गई है वहीं लीग स्टेज में शानदार शुरुआत के बाद हैदराबाद पस्त पड़ गई लगती है लेकिन इस मैच के लिए हैदराबाद ने ख़ास रणनीति बनाई है.

<p>Dhawan, Bhuvi, Rashid</p>- India TV Hindi Dhawan, Bhuvi, Rashid

कोलकता: आज शाम यहां ईडन गार्ड्ंस में आईपीएल-2018 के दूसरे क्वालिफ़ायर में कोलकता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स के बीच फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए मुक़ाबला होगा जहां चेन्नई पहले ही पहुंच चुकी है. कोलकता जहां आख़िरी दौर में रंग में आ गई है वहीं लीग स्टेज में शानदार शुरुआत के बाद हैदराबाद पस्त पड़ गई लगती है लेकिन इस मैच के लिए हैदराबाद ने ख़ास रणनीति बनाई है. 

हैदराबाद के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा अपनी टीम की जीत को लेकर काफ़ी आश्वस्त हैं और उन्होंने इसका ख़ुलासा भी किया है. साहा का कहना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच का रुख बदलने के लिए उनकी टीम को दो-तीन अच्छे ओवरों की जरूरत होगी और काम बन जाएगा. मैच से पहले साहा ने कहा, 'हम अतीत को भूल चुके हैं. हमसे कहा गया है कि हम आखिरी मैच भूल जाएं और अगले मैच के लिए तैयार रहें. हम चार हारों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम जानते हैं कि दो-तीन अच्छे ओवर टी-20 में खेल को पलट सकते हैं.'

हैदराबाद इस सीज़न में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी थी, लेकिन पिछले मैचों में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. साहा ने कहा कि कोलकाता का लगातार चार मैच जीतना उनकी टीम के लिए मायने नहीं रखता क्योंकि उनकी टीम किसी भी परिस्थिति में खेलने को तैयार है.

उन्होंने कहा, 'हमने अच्छी शुरुआत की थी. हम इसलिए नहीं जीत सके कि हमने मैच अच्छे से खत्म नहीं किए. हम कल (शुक्रवार को) जीतने के लिए खेलेंगे.'

ईडन गार्डन्स की पिच पर कोलकाता की स्पिन तिगड़ी सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला हैदराबाद के लिए खतरनाक साबित हो सकती है, लेकिन साहा ने कहा कि राशिद खान, शाकिब अल हसन जैसे गेंदबाजों के रहते हैदराबाद हर स्थिति से निपटने में सक्षम है.

उन्होंने कहा, 'हम परिस्थितियों पर नहीं निर्भर कर रहे हैं. यह भी हो सकता है कि विकेट अलग व्यवहार करे. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं. हमने उनके खिलाफ काफी मैच खेले हैं. हम उनकी गेंदबाजी के तरीकों को जानते हैं. अंतत: हमें मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना है.'