A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 आईपीएल- 2018: हैदराबाद के गेंदबाज़ों का कहर, राजस्थान की पारी 125 रनों पर सिमटी

आईपीएल- 2018: हैदराबाद के गेंदबाज़ों का कहर, राजस्थान की पारी 125 रनों पर सिमटी

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 125 रनों तक ही सीमित कर दिया।

<p>Sanju Samson</p>- India TV Hindi Sanju Samson

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 125 रनों तक ही सीमित कर दिया। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। 

राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने 42 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल ने दो-दो विकेट लिए। राशिद खान, बिली स्टानलेक और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला।