A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 आखिरी ओवर में सर जडेजा और डीजे ब्रावो ने छीन ली कोलकाता के मुंह से जीत, शाहरुख खान रह गए सन्न!

आखिरी ओवर में सर जडेजा और डीजे ब्रावो ने छीन ली कोलकाता के मुंह से जीत, शाहरुख खान रह गए सन्न!

आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा ने पलट दी बाजी और चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मैच जिता दिया।

<p>चेन्नई सुपर किंग्स...- India TV Hindi चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाने के बाद रविंद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच ने रोमांच की सारी हदें पार कर डालीं। इस सांस रोक देने वाले मैच में आखिरी ओवर में चेन्नई की टीम ने जीत दर्ज कर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। एक तरफ इस बेहद रोमांचक जीत ने चेन्नई की टीम और फैंस को झूमने का मौका दे दिया, तो दूसरी तरफ कोलकाता के लिए हार पचा पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा था और शाहरुख खान भी बेहद मायूस नजर आ रहे थे। आखिर कैसे हारे आखिरी ओवर में चेन्नई ने मारी बाजी। कैसे सर जडेजा और डीजे ब्रावो ने दिया कोलकाता को जोर का झटका। आइए आपको बताते हैं आखिरी ओवर के रोमांच की पूरी कहानी।

आखिरी ओवर की पहली गेंद: आखिरी ओवर शुरू होने से पहले चेन्नई को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। पहली नजर में मैच कोलकाता के पक्ष में दिख रहा था। आखिरी ओवर फेंकने आए विनय कुमार। पहली गेंद विनय ने फुलटॉस फेंकी और ब्रावो ने गेंद को छह रनों के लिए भेज दिया। अंपायर ने गेंद को 'नो' करार दिया।

फ्री हिट: फ्री हिट पर ब्रावो ने गेंद पर जोरदार शॉट खेला लेकिन फील्डर ने गेंद को कैच कर लिया। हालांकि इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन दौड़ लिए।

दूसरी गेंद: अब चेन्नई को जीत के लिए 5 गेंदों में 8 रन चाहिए थे। इस गेंद पर ब्रावो कुछ खास नहीं कर सके और दोनों बल्लेबाजों ने 1 रन दौड़ लिया।

तीसरी गेंद: तीसरी गेंद पर विनय के सामने बल्लेबाज थे जडेजा। विनय ने ये गेंद वाइड फेंकी।

तीसरी गेंद: तीसरी गेंद पर जडेजा ने 1 रन लिया और स्ट्राइक वापस ब्रावो को दे दी। अब चेन्नई को 3 गेंदों में 5 रन चाहिए थे।

चौथी गेंद: चौथी गेंद पर ब्रावो बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन उन्हें सिर्फ 1 रन से ही संतो, करना पड़ा।

पांचवीं गेंद: अब फिर से मैच का पासा पलटता दिख रहा था। चेन्नई को बड़े शॉट की दरकार थी। इस बीच स्ट्राइट पर थे जडेजा। विनय ने पांचवीं गेंद फुल लेंथ डाली और जडेजा ने गेंद को छह रनों के लिए भेज दिया।

इस तरह से चेन्नई ने लगभग हारे हुए मैच में बाजी मार ली और रोमांचक मैच जीतकर शाहरुख की मशहूर फिल्म (बाज़ीगर) का डायलॉग प्रैक्टिकल कर के दिखा दिया कि 'हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।'