IPL-2018 में सनराइज़र्स हैदराबाद लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक वो 6 में से 4 मुकाबले जीत चुकी है. उसके ज़बरदस्त प्रदर्शन को दोखते हुए उसके फैंस को पूरी उम्मीद है कि वो इस बार भी आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना लेगी. यूं तो हैदराबाद के लाखों फ़ै़न हैं लेकिन इस टीम की एक बेहद ही हसीन फ़ैन भी है जो सोशल मीडिया पर अकसर छाई रहती हैं. बात हो रही है पूनम कौर की जो पिछले सीज़न की तरह इस बार भी हैदराबाद को चीयर करने स्टेडियम पहुंची थी.
Poonam Kaur
अभिनेत्री पूनम कौर किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबला देखने आईं थीं और वो अपनी फेवरेट टीम हैदराबाद को चीयर भी कर रही थीं. लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल के शतक ने उनकी टीम को जीतने नहीं दिया.
Poonam Kaur
पूनम कौर साउथ की एक्ट्रेस हैं और वो तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में कई रोल कर चुकी हैं. वो साल 2008 में फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी हैं. पूनम बेहद ही टैलेंटेड हैं. पूनम एक दो नहीं 5 भाषाएं जानती हैं. उन्हें हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और इंग्लिश आती है. साल 2016 में पूनम ने हिंदी फिल्म जुनूनियत में भी छोटा सा रोल किया था. जिसमें उनकी काफी तारीफ हुई थी.