आईपीएल के पहले मैच में हर किसी की सांसें तब थम गईं जब टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो से टकराने के बाद बीच पिच पर ही लेट गए। खास बात ये थी कि जब पंड्या पिच पर लेटे तो उनके साथ और उनके सामने उनके बड़े भाई क्रुणाल भी थे। ये सब तब हुआ जब आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर शॉट खेलने के बाद हार्दिक तेजी से रन दौड़ रहे थे। इस दौरान दूसरे छोर पर वो ब्रावो से टकरा गए और इसके बाद पिच पर ही लेट गए।
हालात तब और खराब हो गए जब वो उठ भी नहीं पा रहे थे और इस दौरान विरेधी खिलाड़ी भी उनके पास आकर उनका हाल चाल पूछले लगे। पंड्या को लेकर चिंता लगातार बढ़ रही थी और हलाता लगातार खराब लग रहे थे। रही सही कसर तब पूरी हो गई जब पंड्या को मैदान से बाहर ले जाने के लिए उन्हें किसी और का सहारा भी लेना पड़ा। पहले लग रहा था कि पंड्या दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं आ पाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पंड्या दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए आए।
पंड्या ने गेंदबाजी तो कराई ही इसके साथ ही उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। पंड्या ने पहले शेन वॉटसन (16) और फिर सुरेश रैना (4) के विकेट लेकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पंड्या ने खबर लिखे जाने तक 2 ओवर में 2 विकेट हासिल कर लिए थे। आपको बता दें कि मुंबई ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा है।