IPL 2018: रोहित शर्मा के सबसे बड़े मैच विनर हार्दिक पंड्या टीम से बाहर
टूर्नामेंट का पहला मैच हारने के बाद रोहित शर्मा के लिए आई बुरी खबर।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा की टीम को बड़ा झटका लगा है और टीम का सबसे बड़ा मैच विनर हार्दिक पंड्या इस मैच से बाहर हो गए हैं। पंड्या को उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चोट लग गई थी और इसके बाद वो मैदान पर ही लेट गए थे। हालांकि उन्होंने गेंदबाजी तो की थी लेकिन गेंदबाजी के बाद वो दोबारा बाहर चले गए थे। मैच से पहले ये तय नहीं था कि पंड्या बाहर रहेंगे या खेलेंगे लेकिन टॉस के बाग रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि पंड्या टीम का हिस्सा नहीं हैं। पंड्या की जगह मुंबई की टीम में प्रदीप सांगवान को शामिल किया गया है। वहीं रोहित शर्मा ने मिचेल मैकलेनिघन की जगह बेन कटिंग को खिलाया है।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई के लिए ये मैच बेहद अहम है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को पहले मैच में चेन्नई के हाथों रोमांचक हार झेलनी पड़ी थी। वो मैच पूरी तरह से मुंबई के हाथे में था लेकिन ड्वेन ब्रावो और केदार जाधव की करिश्माई पारी ने चेन्नई को जीत दिला दी थी। ऐसे में मुंबई को अब भी पहली जीत का इंतजार है और टीम का इरादा हैदराबाद के खिलाफ जीत का खाता खोलने का होगा।
वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद की बात करें तो टीम पहला मैच जीत चुकी है और टीम का इरादा अपने घर पर मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करने का होगा। अगर हैदराबाद इस मैच को जीत जाता है तो ये उसकी लगातार दूसरी जीत होगी। अब तक दोनों के बीच कुच 10 मैच खेले गए हैं और दोनों ही टीमों ने 5-5 बार मुकाबले जीते हैं। हलांकि घर पर हैदराबाद का पलड़ा भारी है और टीम ने अपने घर पर मुंबई पर 3-2 की बढ़त बना रखी है।