IPL 2018: टॉस जीतने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को देखकर खुश हुए एम एस धोनी, जानिए कारण
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
आईपीएल 2018 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं। मुताबले में चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस जीतते ही धोनी स्टेडियम में बैठे दर्शकों को देखकर खुश हो गए। आखिर क्या था धोनी की खुशी का कारण? क्यों दर्शकों को देखकर खुश हुए धोनी? आइए आपको बताते हैं। दरअसल, टॉस के बाद धोनी ने अपने बयान में हंसते हुए कहा, 'स्टेडियम में दोनों टीमों के लिए बराबर का सपोर्ट नजर आ रहा है। ये काफी कम देखने को मिलता है कि आप बैंगलोर आएं और आपको इस तरह का सपोर्ट देखने को मिले।'
धोनी ने आगे कहा, 'आमतौर पर बैंगलोर में दर्शकों की तादाद खासा ज्यादा रहती है लेकिन वो सिर्फ अपनी टीम का समर्थन ही करते हैं लेकिन आज दोनों टीमों के लिए बराबर का समर्थन है। ये भारत में सबसे अच्छे स्टेडियम में से एक हैं क्योंकि यहां के दर्शक शानदार हैं। मैं इसे व्यक्तिगत चुनौती या प्रतिद्वंदिता नहीं मानता।' आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जहां विजयरथ पर सवार है, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत के लिए तरस रही है।
ऐसे में आज जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो दोनों का इरादा जीत से कम कुछ भी नहीं होगा। चेन्नई की बात करें तो टीम एक इकाई के रूप में खेल रही है और टीम कहीं से भी मैच निकाल ले जाने का माद्दा रखती है। वहीं, बैंगलोर की टीम एबी डी विलियर्स पर काफी हद तक निर्भर नजर आ रही है।
प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति पर नजर डालें तो चेन्नई की टीम 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ दूसरे नंबर पर है। तो वहीं, बैंगलोर की टीम 5 मैचों में 2 जीत, 3 हार के साथ छठे नंबर पर है। बैंगलोर की हालत मौजूदा सीजन में बेहद खराब रही है। टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस से हार मिली है और टीम किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स से जीतने में कामयाब रही है। चेन्नई के लिए अब तक का टूर्नामेंट बेहद शानदार रहा है। टीम ने मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब से उसे हार झेलनी पड़ी है।