A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: हिंदी, इंग्लिश समेत इन भाषाओं में होगी आईपीएल कमेंट्री, पैनल में होंगे 100 कमेंटेटर

IPL 2018: हिंदी, इंग्लिश समेत इन भाषाओं में होगी आईपीएल कमेंट्री, पैनल में होंगे 100 कमेंटेटर

आईपीएल में देश-विदेश के 100 कमेंटेटर्स को जगह दी गई है।

<p>चेन्नई सुपर किंग्स</p>- India TV Hindi चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2018: आईपीएल 2018 का आगाज 7 अप्रैल से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने कमेंट्री से जुड़ी सारी जानकारी दे दी है। आईपीएल कमेंट्री पैनल में देश-विदेश के कुल 100 कमेंटेटर हिस्सा लेंगे। इसके अलावा आईपीएल की कमेंट्री हिंदी, इंग्लिश समेत 6 भाषाओं में होगी। इंग्लिश कमेंट्री में 8 भारतीय और 17 विदेशियों को जगह दी दई है। आईपीएल की कमेंट्री हिंदी, इंग्लिश, के अलावा बांग्ला, कन्नड़, तमिल, तेलुगू में भी होगी।

इंग्लिश कमेंटेटर्स की लिस्ट: इंग्लिश कमेंटेटर्स में हर्षा भोगले, साइमन डूल, पॉमी बांग्वा, संजय मांजरेकर, डैनी मॉरिसन, माइकल स्लैटर, मुरली कार्तिक, माइकल वॉन, इयान बिशप, डेविड लॉयड, ब्रेट ली, ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडेन, सुनील गावस्कर, मेल जोंस, केविन पीटरसन, माइकल क्लार्क, लिसा स्थालेकर, इसा गुहा, नासेर हूसैन, रोहन गावस्कर।

हिंदी कमेंटेटर्स की लिस्ट: आकाश चोपड़ा, विवेक राजदान, निखिल चोपड़ा, जतिन सप्रू, वीवीएस लक्ष्मण, सुनील गावस्कर, इरफान पठान, कपिल देव, मोहम्मद कैफ, मुरली कार्तिक, आरपी सिंह, अभिषेक नायर, रजत भाटिया, प्रज्ञान ओझा।

बांग्ला कमेंटेटर्स की लिस्ट: अशोक डिंडा, रनदेप बोस, अभिषेक झुनझुनवाला, शरदइंदू मुखर्जी, गौतम भट्टाचार्य, प्रनब रॉय, सौरव गांगुली।

कन्नड़ कमेंटेटर्स की लिस्ट (स्टार सुवर्न प्लस): सुनील जोशी, विजय भारद्वाज, सुजित सोमासुंदर, अखिल बालाचंद्र, चंद्रमौली कनवी, जीके अनिल कुमार, गुंडप्पा विश्वनाथ, श्रीनिवास मूर्ति।

तेलुगु कमेंटेटर्स की लिस्ट (स्टार मा मूवीज़): वेंकटपति राजू, वेणुगोपाल राओ, कल्याण कृष्णा, सी वेंकटेश, चंद्रशेखर, पी सुधीर महावदी।

तमिल कमेंटेटर्स की लिस्ट: हेमंग बदानी, के श्रीकांत, लक्ष्मण श्रीरामाकृष्णा, वीबी चेंद्रशेखर, सुब्रमणियम बद्रीनाथ, अभिनव मुकुंद, केवी सत्यनारायण।

आपको बता दें कि इस बार आईपीएल का लुत्फ अपनी क्षेत्रीय भाषा में भी उठाया जा सकता है। आईपीएल का उद्घाटन मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का इरादा जीत के साथ आगाज करने का होगा।