A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: हरभजन सिंह के आईपीएल करियर में हुआ कुछ ऐसा जो पहले कभी नहीं हुआ

IPL 2018: हरभजन सिंह के आईपीएल करियर में हुआ कुछ ऐसा जो पहले कभी नहीं हुआ

IPL करियर में हरभजन सिंह ने शायद ही कभी सोचा होगा कि उन्हें ऐसा दिन भी देखना पड़ सकता है।

<p><span style="color: #3c3c3c; font-family: Lato,...- India TV Hindi चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी (CSK/ Twitter Image)

आईपीएल 2018 में हरभजन सिंह के करियर में वो पल आया जिसके बारे में उन्होंने शायद ही कभी सोचा होगा। हरभजन सिंह अपने करियर में पहली बार उस टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते नजर आए जिसके लिए वो आईपीएल शुरू होने से लेकर 10 साल तक जुड़े रहे। लेकिन 11वें सीजन में उन्हें पहली बार उसी टीम के खिलाफ गेंदबाजी करनी पड़ी। हरभजन ने मुंबई इंडियंस की तरफ से 10 साल के अपने करियर में 486.3 ओवर फेंके। लेकिन 11वें सीजन में वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और पहली बार उन्होंने मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी की।

आपको बता दें कि आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम का पहला विकेट एविन लुईस (0) के रूप में कुल 7 रन के स्कोर पर ही गिर गया। इसके बाद टीम के स्कोर में अभी 13 रन और जुड़े थे कि रोहित शर्मा (15) भी दूसरे विकेट के रूप में चलते बने। जल्दी-जल्दी 2 विकेट गिर जाने के बाद ईसान किशान और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और दोनों ने तेजी से रन बनाए।

इस दौरान दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। हालाकि दोनों बल्लेबाज दुर्भाग्यशाली रहे और दोनों अपने-अपने अर्धशतक से चूक गए। पहले सूर्यकुमार (43) और फिर ईशान किशन (40) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रुणाल और हार्दिक पंड्या ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की और मुंबई को मजबूत स्कोर की तरफ ले जाने लगे। आखिर में मुंबई ने 165 रन का स्कोर बनाया।