IPL 2018 Eliminator: आज के मुकाबले में KKR का पलड़ा भरी, RR हो सकती है IPL से बाहर, ये है वजह
कोलकाता नाइट राइडर्स ने लीग राउंड के दोनों मैचों में राजस्थान रॉयल्स को हराया है।
आईपीएल 2018 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स की टीम से होना है। दोनों टीमों का इरादा जीत से कम कुछ भी नहीं होगा। कोलकाता की बात करें तो टीम शानदार लय में है और जीत के रथ पर सवार नजर आ रही है। वहीं, राजस्थान किस्मत के सहारे प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है। लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और टीम की जीत लगभग तय मानी जा रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आंकड़े कोलकाता की जीत की तरफ इशारा कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है और ईडन गार्डन्स में राजस्थान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। आइए आपको बताते हैं कि आज के मैच में कोलकाता की जीत क्यों तय है? आइए आपको बताते हैं।
ईडन गार्डन्स है कोलकाता की ताकत: ईडन गार्डन्स का मैदान कोलकाता के लिए खासा लकी रहा है। इस मैदान में कोलकाता की टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैदान पर बेहद घटिया खेल दिखाया है। राजस्थान के इस मैदान पर आखिरी 6 मैचों की बात करें तो टीम को सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है। साफ है कि कोलकाता के घर पर कोलकाता को हराना राजस्थान के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। दोनों के बीच लीग मैचों में भी कोलकाता का ही पलड़ा भारी रहा है।
दोनों टीमें लीग मैचों में 2 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। इस दौरान दोनों ही मौकों पर कोलकाता की टीम ने बाजी मारी और राजस्थान को धो दिया। ऐसे में कोलकाता का इरादा तीसरी बार जीत हासिल करने का तो वहीं, राजस्थान मौजूदा सीजन में पहली बार जीत दर्ज करना चाहेगी। इसके अलावा अपने घर के बाहर राजस्थान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। जब भी टीम को जयपुर के बाहर खेलना पड़ता है तो ज्यादातर मौकों पर टीम को हार मिलती है। मौजूदा सीजन में राजस्थान की टीम ने जयपुर के बाहर 7 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 में ही उन्हें जीत मिली है। साफ है कि आज के मैच में अगर राजस्थान को जीत हासिल करनी है तो उन्हें कुछ खास और अलग करना होगा।