A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 दिनेश कार्तिक ने किया एम एस धोनी से भी बेहतरीन रन आउट! देखने वालों के उड़े होश

दिनेश कार्तिक ने किया एम एस धोनी से भी बेहतरीन रन आउट! देखने वालों के उड़े होश

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को आसानी से हरा दिया।

<p>कोलकाता नाइट...- India TV Hindi कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले को कोलकाता की टीम ने अपने नाम कर लिया। इस मैच में कोलकाता के खिलाड़ी ही छाए रहे। लेकिन टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने ऐसा कुछ किया जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। दरअसल, कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को रन आउट करने के लिए बेहतरीन फील्डिंग का मुजाहिरा पेश किया। कार्तिक के शानदार प्रयास ने रहाणे को तो पवेलियन भेजा ही साथ ही उनकी तुलना धोनी से भी की जाने लगी। कुछ फैंस का तो ये भी कहना था कि कार्तिक ने धोनी से भी शानदार रन आउट किया है।

कोलकाता की टीम को विकेट की सख्त जरूरत थी और राजस्थान की तरफ से रहाणे, डार्सी शॉर्ट तेजी से रन बना रहे थे। दोनों बल्लेबाजों ने पहले 6 ओवर में ही स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। कार्तिक ने विकेट लेने के लिए नीतीश राणा के हाथ में गेंद सौंपी। राणा के ओवर की चौथी गेंद को रहाणे ने क्रीज से आगे निकलकर खेलने की कोशिश की, गेंद उनके बैट, पैड पर लगती हुई पॉपिंग क्रीज से थोड़ी दूर चली गई। तब तक रहाणे क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे। इस दौरान कार्तिक ने गजब की फुर्ति दिखाते हुए गेंद पर झप्पटा मारा और गेंद उठाते ही बिना देखे पलटकर स्टंप पर मार दिया।

कार्तिक ने बिना देखे ही गेंद को स्टंप पर मार दिया था। कार्तिक के इस प्रयास ने हर किसी के होश उड़ा दिए ते। रहाणे खुद हैरान थे कि आखिर कार्तिक इतनी जल्दी कैसे गेंद उठाकर बिना देखे विकेट पर मार सकते थे। राणा ने भी बाद में कहा था कि ये विकेट मेरा नहीं है और इसे कार्तिक के खाते में जोड़ना चाहिए। आपको बता दें कि कोलकाता की टीम ने मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया और इस जीत के साथ ही टीम प्वॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर पहुंच गई है।