IPL 2018, DD vs RR: दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम
दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखीं।
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले को दिल्ली की टीम ने 4 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं। बारिश के कारण राजस्थान को 12 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य दिया गया जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 12 ओवरों में 14 रन ही बना सकी और मैच 4 रन से हार गई। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने 67, डार्सी शॉर्ट ने 44 और के गौतम ने 18 रनों की पारी खेली।
- 00:37 IST दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम
- 00:30 IST राजस्थान को 6 गेंदों में 15 रनों की जरूरत
- 00:23 IST 10 ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर 121 पर 4
- 00:21 IST राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा, शॉर्ट आउट
- 00:20 IST डार्सी शॉर्ट ने मैक्सवेल की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए
- 00:17 IST राजस्थान रॉयल्स के 100 रन पूरे, 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर 100 पर 3
- 00:11 IST राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, सैमसन आउट
- 00:09 IST 8 ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर 92 पर 1, जीत के लिए 4 ओवरों में 59 रन की जरूरत
- 00:02 IST राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, बटलर आउट
- 23:59 IST राजस्थान का स्कोर 6 ओवरों में 79 रन हो चुका है, सभी विकेट हाथ में हैं
- 23:54 IST जोस बटलर का धमादेकादार अर्धशतक पूरा
- 23:51 IST 4 ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर 58 पर 0
- 23:46 IST चौथी गेंद पर बटलर ने छक्का और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। ओवर में कुल 23 रन
- 23:43 IST आवेश खान की लगातार दो गेंदों को दो बार छह रनों के लिए भेजा
- 23:36 IST बटलर ने शहबाज नदीम की चौथी गेंद पर चौका और पांचवीं पर छक्का लगाया
- 23:35 IST अजिंक्य रहाणे ओपनिंग करने नहीं आए हैं, बटलर, डार्सी शॉर्ट ओपनिंग कर रहे हैं
- 23:29 IST राजस्थान को दिया गया 12 ओवर में 151 का लक्ष्य
- 23:04 IST मैच में दूसरी बार बारिश ने खलल डाला है
- 23:03 IST दिल्ली की तरफ से पंत ने 69, अय्यर ने 50 और शॉ ने 47 रनों की पारी खेली
- 23:01 IST बारिश के कारण खेल दोबारा रुका, दिल्ली 17.1 ओवर में 196/6
- 22:51 IST दिल्ली को लगा पांचवां झटका, विजय शंकर आउट
- 22:50 IST दिल्ली की टीम बेहद तेजी से रन बना रही है और लग रहा है कि टीम का स्कोर 18 ओवरों में ही 200 के पार पहुंच सकता है
- 22:47 IST दिल्ली को लगा चौथा झटका, ऋषभ पंत आउट
- 22:18 IST दिल्ली के 100 रन पूरे
- 22:16 IST 11 रन आए 10वें ओवर में
- 22:08 IST ऋषभ पंत आए हैं नए बल्लेबाज... आते ही छक्के से खोला खाता
- 22:05 IST दिल्ली को लगा दूसरा झटका, अर्धशतक से 3 रन से चूके पृथ्वी शॉ
- धवल कुलकर्णी के ओवर में पृथ्वी शॉ ने की छक्कों की बारिश
- 21:36 IST श्रेयस अय्यर आए हैं नए बल्लेबाज
- 21:33 IST दिल्ली को लगा पहला झटका, कॉलिन मनरो खाता भी नहीं खोल पाए...धवल की गेंद पर कीपर को कैच थमा बैठे
- 21:30 IST पृथ्वी शॉ और कॉलिन मनरो क्रीज पर...धवल कुलकर्णी डाल रहे हैं पहला ओवर
- 21:30 IST 18 ओवर का कर दिया गया है मैच, पावरप्ले 1-5 ओवर का होगा
- 21:29 IST बारिश रूकने के बाद मैच शुरू
- 19:56 IST फिरोजशाह कोटला में तेज बारिश हो रही है...अभी तक मैच शुरु नहीं हो पाया
- 19:31 IST राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
- 19:28 IST थोड़ी देर में टॉस होने वाला है, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी ही लेगी ये तय है
- 19:18 IST दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जाना है
- 19:18 IST राजस्थान की बात करें तो टीम के 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ 6 अंक हैं।
- 19:17 IST दिल्ली की टीम के फिलहाल 8 मैचों में 2 जीत और 6 हार के साथ सिर्फ 4 अंक हैं
- 19:16 IST आज दिल्ली की टीम हार जाती है तो वो मौजूदा सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी
- 19:14 IST करो या मरो का मुकाबला है आज दिल्ली के लिए
- 19:13 IST अगर दिल्ली आज का मैच हार जाती है तो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी
- 19:12 IST दिल्ली के पास टूर्नामेंट में बने रहने का आज आखिरी मौका है
नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में यहां अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर पिछले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। गौतम गंभीर के कप्तानी से इस्तीफे के बाद नए कप्तान श्रेयस ने घरेलू मैदान पर पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 40 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली थी और दिल्ली ने इस मैच को 55 रन से जीता था। उसके बाद ऐसा लग रहा था कि कप्तान के बदलते ही दिल्ली की किस्मत भी बदल गई है लेकिन दिल्ली को एक बार फिर से पुणे में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 13 रन से हार का सामना करना पड़ा और टीम जीत की पटरी से नीचे उतर गई।
आठ में से छह मैच हार चुकी दिल्ली के लिए अब आगे की राह बहुत ही मुश्किल हो गई है। अब उसे टूनार्मेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। खुद कप्तान भी इस बात को दोहरा चुके हैं कि अब उन्हें बाकी बचे मैच जीतने हैं।