A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL-2018 CSK vs RR: हार या जीत तय करेगी राजस्थान की तक़दीर

IPL-2018 CSK vs RR: हार या जीत तय करेगी राजस्थान की तक़दीर

 राजस्थान रॉयल्स आज अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के अहम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। यह मैच राजस्थान के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस मैच में हार या जीत तय करेगी कि प्लेऑफ़ की दौड़ में अंदर है या बाहर.

<p>Rajasthan Royals</p>- India TV Hindi Rajasthan Royals

जयपुर: राजस्थान रॉयल्स आज अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के अहम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। यह मैच राजस्थान के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस मैच में हार या जीत तय करेगी कि प्लेऑफ़ की दौड़ में अंदर है या बाहर. अगर राजस्थान जीत जाती है तो उसकी अंतिम चार में जाने की संभावनाएं बनीं रहेंगी लेकिन हार से उसका इस सीज़न का IPL सफ़र ख़त्म हो जाएगा. 

चेन्नई के कप्तान धोनी ने अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव किए हैं. शेन वाटसन का स्थान हालांकि तय है लेकिन उनके साथ कभी अंबाती रायुडू तो कभी फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरूआत करते हैं. राजस्थान के ख़िलाफ़ वाटसन का साथी कौन होगा यह मैच के दिन ही पता चलेगा. रायुडू इस सीजन में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. सुरेश रैना के बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. अंत में धोनी निचले में क्रम में तूफानी पारियां खेल टीम को जीत दिला रहे हैं तो कभी टीम का विशाल स्कोर प्रदान कर रहे हैं. 

गेंदबाजी में टीम के पास अच्छे विकल्प हैं. पिछले कुछ मैचों में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ लुंगी नगिदी और भारत के ही युवा के.एम. आसिफ ने काफी प्रभावित किया है. उम्मीद है धोनी इस मैच में भी इन दोनों को मौका देंगे. वहीं शार्दूल ठाकुर टीम के आक्रमण का अहम हिस्सा हैं. स्पिन में धोनी के पास कर्ण शर्मा और इमरान ताहिर के रूप में दो लेग स्पिनर मौजूद हैं. धोनी टीम संयोजन के हिसाब से इनमें से किसी एक को मौका देंगे. वहीं रवींद्र जडेजा का खेलना तय है लेकिन हरभजन सिंह को बाहर बैठना पड़ सकता है.

वहीं राजस्थान की बल्लेबाजी में सिर्फ संजू सैमसन का बल्ला ही कमाल दिखा सका है. जीत के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे को अपने बल्ले से बड़ी पारी निकालनी होगी वहीं बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी को भी अपनी फॉर्म में लौटना होगा. जोस बटलर ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. टीम प्रबंधन को उनसे इस मैच में उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी. गेंदबाजी में राजस्थान के जोफ्रा आर्चर अच्छा कर रहे हैं लेकिन उनको दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला रहा है. जयदेव उनादकट भी गेंद से प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर, एन. जगादेसन.

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफ्रा आर्चर, डार्सी शॉर्ट, दुष्मंता चमीरा, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिथुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरूर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी.