A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: दो बल्लेबाजों ने मिलकर बना दिया पूरी टीम से ज्यादा स्कोर

IPL 2018: दो बल्लेबाजों ने मिलकर बना दिया पूरी टीम से ज्यादा स्कोर

IPL 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने पूरी टीम से ज्यादा का स्कोर बना डाला।

<p>पार्थिव पटेल और ...- India TV Hindi पार्थिव पटेल और  मुरली विजय

आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बैंगलोर के बल्लेबाजों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सकी। बैंगलोर के स्कोरबोर्ड पर नजर डालें तो सितारों से सजी टीम पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई। इसके अलावा सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने पूरी टीम से भी ज्यादा का स्कोर बना डाला। ये दो बल्लेबाज रहे पार्थिव पटेल और टिम साऊदी। 127 में से 89 रन इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से निकले। पार्थिव और साऊदी ने मिलकर 67 गेंदों में 8 चौके, 3 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। वहीं, पूरी टीम 53 गेंदों में सिर्फ 3 चौकों की मदद से 34 रन ही बना सकी।

अगर 127 के स्कोर से इन दोनों को पारियों को निकाल दिया जाए तो 9 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 34 रन ही बनाए। साफ है कि अगर ये दोनों बल्लेबाज आज ना चलते तो बैंगलोर के लिए इस स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता। आपको बता दें कि पार्थिव पटेल को इस सीजन में पहली बार खेलने का मौका मिला और उन्होंने पहली ही बार में गजब का खेल दिखाया और शानदार पारी खेल डाली। पार्थिव ने 41 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन ठोके। पार्थिव के अलावा साऊदी ने भी निचले क्रम में अच्छे हाथ दिखाए।

साऊदी ने बेहद दबाव में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 36 रनों की पारी खेली। मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही ठहराया और लगातार बैंगलोर के बल्लेबाजों को आउट किया। चेन्नई की कसी हुई गेंदबाजी के सामने बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और टीम सिर्फ 127 रन ही बना सकी। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा (2) ने लिए।