A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 एम एस धोनी के सामने कभी क्रीज से आगे पैर नहीं निकालेंगे एबी डी विलियर्स! माही की तेजी ने उड़ाए होश

एम एस धोनी के सामने कभी क्रीज से आगे पैर नहीं निकालेंगे एबी डी विलियर्स! माही की तेजी ने उड़ाए होश

एम एस धोनी की तेजी ने उड़ाए एबी डी विलियर्स के होश।

<p>एम एस धोनी</p>- India TV Hindi एम एस धोनी

आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक बार फिर से फैंस को एम एस धोनी की तेजी देखने को मिली। विकेटों के पीछे एम एस धोनी कितने तेज हैं ये किसी से भी छिपा नहीं है। धोनी ने एक बार फिर से इसका नमूना पेश किया और बिजली की रफ्तार से एबी डी विलियर्स की गिल्लियां बिखेर दीं। दरअसल, बैंगलोर की बल्लेबाजी के दौरान पारी का 8वां ओवर फेंका जा रहा था। गेंदबाज थे हरभजन सिंह। हरभजन की तीसरी गेंद को डी विलियर्स रिवर्स स्वीप करना चाहते थे। लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और धोनी के दस्तानों में चली गई।

शॉट खेलने की कोशिश में डी विलियर्स का पैर थोड़ा से क्रीज के आगे निकल चुका था। लेकिन धोनी ने बिजली की रफ्तार से डी विलियर्स की गिल्लियां बिखेर दीं। डी विलियर्स हैरान थे कि आखिर इतनी जल्दी कोई कैसे इतनी तेज स्टंपिंग कर सकता है। लेकिन धोनी अपना काम कर चुके थे और चेन्नई का सबसे बड़ा खतरा धोनी की तेजी का शिकार होकर पवेलियन लौट चुका था। डी विलियर्स सिर्फ 4 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए। 

आपको बता दें कि चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और गेंदबाजों ने धोनी के फैसले को बिल्कुल सही ठहराया। पार्थिव पटेल को छोड़कर बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज चेन्नई के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका और टीम लगातार विकेट खोती चली गई। बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन पार्थिव (53) ने बनाए। वहीं, टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन 8वें नंबर के बल्लेबाज टिम साऊदी (36) ने बनाए। बैंगलोर की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 127 रन ही बना सकी। चेन्नई की तरफ से जडेजा ने (3), हरभजन ने (2), डेविड विले, लुंगी एनगिडी ने 1-1 विकेट लिया।