IPL 2018, KKR VS SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया
आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
Shradha Bagdwal Apr 15, 2018, 0:30:24 IST
139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली और 50 रन बनाए। विलियमसन के अलावा शाकिब ने 27, रिद्धिमान साहा ने 24, यूसुफ पठान ने 17 रन बनाए। हैदराबाद ने इस मैच को जीतने के साथ ही लगातार तीसरी जीत दर्ज की। वहीं कोलकाता की ये लगातार दूसरी हार है। हैदराबाद के गेंदबाजों और फील्डर्स ने पहले ही जीत की बुनियाद रख दी थी और कोलकाता को सिर्फ 138 रनों पर रोक दिया था। इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने प्वॉइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान और मजबूत कर लिया है।
- 00:23 IST तीसरी गेंद पर पठान ने चौका जड़ा
- 00:22 IST आंद्रे रसेल को गेंदबाजी में लाया गया
- 00:20 IST जॉनसन के ओवर में कुल 8 रन
- 00:19 IST यूसुफ पठान ने चौका लगाकर दबाव को कम किया
- 00:16 IST जॉनसन ने विलियमसन को आउट किया
- 00:14 IST मिचेल जॉनसन को गेंदबाजी में वापस लाया गया
- 00:06 IST नरेन के ओवर में कुल 4 रन आए, विलियमसन का अर्धशतक
- 00:06 IST डीआरएस में हुड्डा सुरक्षित
- 00:09 IST अगली गेंद पर दीपक हुड्डा के खिलाफ LBW की अपील, कोलकाता ने डीआरएस लिया
- 00:06 IST पीयूष चावला ने शाकिब को क्लीन बोल्ड किया
- 00:04 IST पीयूष चावला को गेंदबाजी में लगाया गया
- 00:03 IST मावी के ओवर में कुल 10 रन आए
- 00:00 IST गप्टिल ने मावी की गेंद को 4 रनों के लिए भेजा
- 23:59 IST शिवम मावी पहली बार गेंदबाजी कराते हुए
- 23:59 IST हैदराबाद को 36 गेंदों में 37 रनों की जरूरत है
- 23:55 IST 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 97/3
- 23:48 IST 16 रन आए रसल के 16वें ओवर में... 47 गेंदों मे 50 रन चाहिए हैदराबाद को
- 11वें ओवर में कुलदीप की लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़े विलियम्सन ने
- 10 ओवर बाद 62/3 सनराइजर्स
- 23:32 IST हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, पांडे हुए आउट, 11 गेंदों पर बनाए 4 रन
- 23:26 IST सनराइजर्स के 50 रन पूरे... पीयूष चावला डाल रहे हैं 8वां ओवर... सिर्फ 4 रन दिए उन्होंने इस ओवर में
- 23:21 IST मनीष पांडे आए हैं नए बल्लेबाज
- 23:19 IST हैदराबाद को लगा दूसरा झटका, धवन हुए आउट
- 23:10 IST हैदराबाद को लगा पहला झटका, साहा हुए आउट... किनारा लगा... विकेटों के पीछे लपके गए
- 23:08 IST तीसरे ओवर में साहा ने की चौकों की बारिश... 16 रन आए हैं इस ओवर से
- 23:03 IST दो ओवर का खेल समाप्त... 16 बिना किसी नुकसान के
- 23:00 IST आंद्रे रसल आए हैं दूसरा ओवर लेकर...साहा चौका जड़ा दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर
- 22:59 IST पहले ओवर में 6 रन आए
- 22:54 IST शिखर धवन और ऋद्धिमान साहा मैदान पर... मिशेल जॉनसन डाल रहे हैं पहला ओवर... दो वाइड दे चुके हैं जॉनसन पहले ही ओवर में
- 22:40 IST कोलकाता ने हैदराबाद को जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य दिया
- 22:39 IST कोलकाता ने बनाए 20 ओवर में 138 रन
- 22:35 IST कौल डाल रहे हैं आखिरी ओवर... शानदार ओवर डाला... आखिरी ओवर में आए सिर्फ 4 रन
- 22:34 IST 12 रन आए 19वें ओवर से
- 22:30 IST दिनेश कार्तिक 27 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट... भुवनेश्वर ने विकेटों के पीछे कैच आउट करवाया
- 22:28 IST 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर कार्तिक ने जड़ा छक्का
- 22:23 IST 19 गेंदे हो गई हैं एक भी बाउंड्री नहीं आई है... 18 ओवर बाद 122/6 कोलकाता
- 22:21 IST शिवम मावी आए हैं नए बल्लेबाज... राशिद खान अपने स्पैल का आखिरी ओवर डाल रहे हैं
- 22:19 IST 9 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट शुभमन... भुवनेश्वर ने शाकिब के हाथों कैच आउट करवाया... बेहद खराब डेब्यू गिल का
- 22:15 IST राशिद खान को सौंपा 16वां ओवर... कार्तिक संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं
- 22:10 IST 15 ओवर बाद कोलकाता-105/5
- 22:05 IST शुभमन गिल आए हैं नए बल्लेबाज
- 22:03 IST मनीष पांडे ने जबरदस्त कैच पकड़ा रसल का... 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट... पीछे भागकर कैच लेना सबसे मुश्किल होता है
- 22:00 IST आंद्रे रसल आए हैं नए बल्लेबाज... शुभमन गिल को अभी और इंतजार करना होगा... शाकिब का स्पैल खत्म हुआ
- 21:57 IST क्रिस लिन गए बड़ा झटका केकेआर को... कॉट एंड बोल्ड किया शाकिब अल हसन ने... अर्धशतक से 1 रन चूके लिन
- 21:56 IST 12वें ओवर में राशिद ने दिए सिर्फ 5 रन
- 21:53 IST नए बल्लेबाज आए हैं कप्तान दिनेश कार्तिक
- 21:51 IST कोलकाता को लगा तीसरा झटका, नारेन हुए आउट, शाकिब ने कैच आउट करवाया केन विलियम्सन के हाथों
- 21:50 IST नारेन ने शाकिब की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा
- 21:46 IST शाकिब एल हसन डाल रहे हैं 11वां ओवर... लिन 30 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं
- 21:42 IST 10वां ओलवर डाल रहे हैं सिद्धार्थ कौल... 11 रन आए इस ओवर में...
- 21:38 IST कमाल की फील्डिंग कर रहे हैं मनीष पांडे... छक्का बचाया अपनी टीम के लिए
- 21:35 IST नए बल्लेबाज आए हैं सुनील नारेन
- 21:34 IST बारिश के बाद मैच शुरु, कोलकाता को लगा दूसरा झटका, नीतीश हुए आउट
- 20:33 IST बारिश के कारण खेल रोके जाने तक कोलकाता- 52/1
- 20:27 IST नीतीश ने राशिद की गेंद पर जबरदस्त छक्का जड़ा... 12 रन आए राशिद के इस ओवर से
- 20:25 IST छठा ओवर लेकर आए हैं राशिद खान... पहली गेंद पर छकाया नीतीश को... लाना ही पड़ा अपने स्पिन डिपार्टमेंट के बादशाह को
- 20:20 IST सिद्धार्थ कौल गेंदबाजी करने आए हैं... 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिन ने जड़ा चौका... तीसरी गेंद पर फिर चौका खाया...14 रन आए इस ओवर से...केकेआर -34/1
- 20:16 IST स्टेनलैक लेंथ बॉल से बीट कर रहे हैं नीतीश को
- 20:13 IST नीतीश राणा आए हैं नए बल्लेबाज...आते ही चौका जड़ दिया
- 20:10 IST कोलकाता को लगा बड़ा झटका, उथप्पा लौटे वापस
- 20:06 IST स्टैनलेक डाल रहे हैं दूसरा ओवर... 9 रन आए इस ओवर से
- 20:03 IST पहले ओवर में भुवनेश्वर ने सिर्फ 1 रन दिया
- 20:03 IST चार डॉट बॉल डाली भुवनेश्वर कुमार ने...पहले ओवर की 5वीं गेंद पर एक रन दिया...
- 20:00 IST पहला ओवर डाल रहे हैं भुवनेश्वर कुमार... रॉबिन उथप्पा और क्रिस लिन मैदान पर
- 19:53 IST कोलकाता ने विनय कुमार, रिंकू सिंह और टॉम कुरेन को बाहर बैठाया है।
- 19:52 IST हैदराबाद ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को संदीप शर्मा की जगह टीम में शामिल किया है जबकि कोलकाता ने कुल तीन बदलाव किए हैं। मेजबान टीम ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और शिवम मावी को पहली बार टीम में जगह दी है। यह दोनों आईपीएल में अपना पहला मैच खेलेंगे। इनके अलावा मशेल जॉनसन को भी टीम में शामिल किया गया है।
- 19:51 IST कोलकाता की टीम ने अपले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हराया था। लेकिन दूसरे मैच में उसे चेन्नई के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता चाहेगी कि वह हैदराबाद को जीत की हैट्रिक लगाने से रोके और खुद जीत की पटरी पर लौटे।
- 19:50 IST मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यह मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट और दूसरे मैच में मुंबई को एक विकेट से हराया था।
- 19:50 IST सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईपीएल के 11वें संस्करण के मैच में मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
- हैदराबाद : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, युसूफ पठान, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और बिली स्टानलेक।
- कोलकाता : क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), शुभमन गिल, आंद्रे रसैल, मशेल जॉनसन, शिवम मावी, पीयूष चावला और कुलदीप यादव।