A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018 RR VS CSK: राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 4 विकेट से हराया

IPL 2018 RR VS CSK: राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 4 विकेट से हराया

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। राजस्थान की टीम ने एक गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर अपनी अंतिम चार में जाने की उम्मीदों को बरकारर रखा है। 

<p>राजस्थान रॉयल्स Vs...- India TV Hindi राजस्थान रॉयल्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स 

राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हरा दिया। 

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। राजस्थान की टीम ने एक गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर अपनी अंतिम चार में जाने की उम्मीदों को बरकारर रखा है। 

राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 60 गेंदों में 95 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल थे। उनके अलावा संजू सैमसन ने 21 रन और स्टुअर्ट बिन्नी ने 22 रन बनाए। 

इससे पहले, चेन्नई के लिए सुरश रैना ने 52 रनों की पारी खेली। अंत में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने एक बार फिर अच्छा स्कोर करते हए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। 

रैना ने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। धौनी ने 23 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। सैम बिलिंग्स ने 22 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए। 

राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए। ईश सोढ़ी ने एक विकेट हासिल किया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

  • राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 4 विकेट से हराया
  • 23:31 IST बिन्नी 17 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट
  • 23:27 IST जोस बटलर और स्टुअर्ट बिन्नी क्रीज पर डटे हुए हैं
  • राजस्थान को लगा चौथा झटका, प्रशांत चोपड़ा आउट
  • 22:59 IST राजस्थान के 100 रन पूरे
  • 22:58 IST राजस्थान को लगा तीसरा झटका, संजू सैमसन रन आउट
  • 22:50 IST 10 ओवर बाद 87/2 राजस्था रॉयल्स
  • 22:34 IST जोस बटलर ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया
  • 22:27 IST संजू सैमसन आए हैं नए बल्लेबाज
  • 22:21 IST राजस्थान को लगा दूसरा झटका, अजिंक्य रहाणे आउट
  • 22:19 IST अजिंक्य रहाणे आए हैं नए बल्लेबाज
  • 22:17 IST बेन स्टोक्स आउट... भज्जी ने बोल्ड कर दिया... 7 गेंदों में 11 रन बनाए
  • दूसरे ओवर में बटलर ने भज्जी की जमकर धुनाई की। 14 रन आए ओवर से
  • जोस बटलर और बेन स्टोक्स क्रीज पर... पहले ओवर से आए 13 रन
  • 21:46 IST- चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को दिया 177 का लक्ष्य
  • 21:40 IST- आखिरी ओवर में चेन्नई का इरादा ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का होगा
  • 21:36 IST- आखिरी के दो ओवरों का खेल बाकी है और धोनी को कुछ लंबे शॉट्स खेलने होंगे
  • 21:30 IST- धोनी और बिलिंग्स को अब तेज गति से रन बनाने होंगे
  • 21:25 IST- धोनी और बिलिंग्स तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं
  • 21:15 IST- धोनी और सैम बिलिंग्स पर अब चेन्नई को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है
  • 21:09 IST- चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा, रैना को सोढ़ी ने कैच आउट कराया
  • 21:05 IST- सुरेश रैना ने अर्धशतक पूरा किया...धोनी और रैना की जोड़ी राजस्थान के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकती हैं
  • 20:59 IST- चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा, वॉटसन को आर्चर ने आउट किया...दोनों विकेट अब तक आर्चर ने ही लिए हैं
  • 20:56 IST- राजस्थान के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं...रैना अपने अर्धशतक के करीब
  • 20:49 IST- उनादकट के ओवर की तीसरी गेंद को वॉटसन ने छह रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा
  • 20:48 IST- पारी के 10वें ओवर में रैना रन आउट होने से बाल-बाल बचे
  • 20:44 IST- सोढ़ी के ओवर में पहले वॉटसन और फिर रैना ने छक्का जड़ा
  • 20:42 IST- पिछले कुछ ओवरों से राजस्थान ने रन रेट को नीचे लाने में सफलता पाई है
  • 20:40 IST- सुरेश रैना शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 20:37 IST- राजस्थान को वापसी करने के लिए जल्द इस साझेदारी को तोड़ना होगा
  • 20:30 IST- चेन्नई का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है और रैना-वॉटसन शानदार खेल रहे हैं
  • 20:24 IST- चेन्नई को रैना और वॉटसन अच्छी स्थिति में ले जा रहे हैं
  • 20:21 IST- रैना और वॉटसन पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं
  • 20:19 IST- चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिर चुका है
  • 19:31 IST- चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
  • 19:27 IST- थोड़ी देर में टॉस होने वाला है

राजस्थान रॉयल्स आज अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के अहम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। यह मैच राजस्थान के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस मैच में हार या जीत तय करेगी कि प्लेऑफ़ की दौड़ में अंदर है या बाहर। अगर राजस्थान जीत जाती है तो उसकी अंतिम चार में जाने की संभावनाएं बनीं रहेंगी लेकिन हार से उसका इस सीज़न का IPL सफ़र ख़त्म हो जाएगा।

चेन्नई के कप्तान धोनी ने अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव किए हैं। शेन वाटसन का स्थान हालांकि तय है लेकिन उनके साथ कभी अंबाती रायुडू तो कभी फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरूआत करते हैं। राजस्थान के ख़िलाफ़ वाटसन का साथी कौन होगा यह मैच के दिन ही पता चलेगा। रायुडू इस सीजन में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। सुरेश रैना के बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। अंत में धोनी निचले में क्रम में तूफानी पारियां खेल टीम को जीत दिला रहे हैं तो कभी टीम का विशाल स्कोर प्रदान कर रहे हैं।