IPL 2018 CSK vs KKR: रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से जीती चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2018 में अपने घर पर चेन्नई सुपर किंग्स का इरादा कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी मात देने का होगा।
Chennai Super Kings Vs Kolkata Knight Riders
चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने चेन्नई के सामने 203 रनों की चुनौती रखी थी जिसे चेन्नई ने आखिरी ओवर में एक गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
चेन्नई की जीत के हीरो सैम बिलिंग्स रहे। जिन्होंने 23 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। शेन वाटसन ने 19 गेंदों में 42 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। कोलकाता के लिए आंद्रे रसैल ने 36 गेंदों में 11 छक्कों और सिर्फ एक चौके की मदद से 88 रनों की तूफानी पारी खेली।
रसैल की पारी के दम पर कोलकाता ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रनों का स्कोर बनाया। उनके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने 26 और क्रिस लिन ने 22 रनों की पारी खेली। चेन्नई की तरफ से शेन वाटसन ने दो विकेट लिए। हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
- 23:54 IST आखिरी में छक्का जड़ा जडेजा ने... जबरदस्त जीत... 5 विकेट से जीती चेन्नई
- 23:52 IST 3 बॉल में 5 रन चाहिए... ब्रावो स्ट्राइक पर
- 23:50 IST 4 बॉल में 7 रन चाहिए
- 23:47 IST आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ब्रावो ने छक्का जड़ा... विनय कुमार की गेंद पर... 5 बॉल में 11 रन चाहिए
- 23:45 IST चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए
- 23:40 IST 19वां ओवर चल रहा है... हर गेंद पर 3 रन चाहिए जीत के लिए... बिलिंग्स ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा...9 गेंद पर 19 रन चाहिए...सैम आउट हो गए चेन्नई को बड़ा झटका लगा
- 23:36 IST सैम बिलिंग्स जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं 21 गेंदों में अपना अर्थशतक पूरा कर चुके हैं
- 23:31 IST जडेजा ने आए हैं नए बल्लेबाज
- 23:28 IST 17वां ओवर चावला डाल रहे हैं... दूसरी गेंद वाइड फेंकी चावला ने... तीसरी गेंद पर चावला ने दिलाई बड़ी सफलता... धोनी आउट... विकेट के पीछे लपके गए... धोनी 25 रन बनाए
- 23:25 IST 16वें ओवर में सिर्फ 7 रन आए... 24 गेंदों में 51 रन चाहिए
- 23:20 IST 17 रन आए 14वें ओवर में... चेन्नई को 30 गेंदों में 58 रन की दरकार
- 23:16 IST सैम बिलिंग्स का कैच छोड़ा रॉबिन उथप्पा ने... अगली ही बॉल पर बिलिंग्स ने छक्का जड़ दिया
- 23:10 IST: कुलदीप यादव डाल रहे हैं 13वां ओवर... धोनी ने उनकी गेंदों पर बड़ा प्रहार किया... 16 रन आए इस ओवर में...अब चेन्नई को 36 गेंदों में 75 रन बनाने हैं जीत के लिए
- 23:05 IST अगर ये मैच जीतना है तो तेज बल्लेबाजी करनी होगी चेन्नई को... 12.91 रन रेट से रन बनाने होंगे
- 23:01 IST चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, रैना आउट
- 22:56 IST सुरेश रैना ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा
- 22:52 IST 10 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 90 पर 2
- 22:43 IST कुलदीप यादव ने खतरनाक दिख रहे रायडू को आउट किया
- 22:37 IST सुनील नरेन अपना पहला ओवर कराते हुए
- 22:24 IST कुर्रन ने वॉटसन को आखिरकार चलता किया
- 22:22 IST अगली गेंद को वॉटसन ने 6 रनों के लिए भेजा
- 22:21 IST टॉम कुर्रन की पहली गेंद को वॉटसन ने चौके के लिए भेजा
- 22:17 IST रायडू ने शानदार शॉट खेला और गेंद 4 रनों के लिए चली गई
- 22:16 IST 50 रन पूरे चेन्नई के
- 22:11 IST चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर रायडू ने जड़ा छक्का, तीसरी गेंद पर फिर पड़ा सिक्स... चौथी गेंद पर चौका... 17 रन मिले चौथे ओवर में
- 22:07 IST रसल आए हैं तीसरे ओवर लेकर... सिर्फ 6 रन दिए उन्होंने इस ओवर में
- 22:04 IST पीयूष चावला डाल रहे हैं दूसरा ओवर... 14 रन आए इस ओवर में
- 22:00 IST विनय कुमार के पहले ओवर में आए 16 रन,
- 21:58 IST शेन वॉटसन और अंबाती रायडू क्रीज पर... विनय कुमार डाल रहे हैं पहला ओवर
- 21:55 IST कोलकाता की तरफ से आंद्र रसेल ने (88*), दिनेश कार्तिक ने (26), रॉबिन उथप्पा ने (29) रनों की पारी खेली।
- 21:50 IST कोलकाता की तरफ से लगभग हर बल्लेबाज को शुरुआत मिली लेकिन वो उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके।
- 21:46 IST चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 202/6 का स्कोर किया और चेन्नई के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा।
- 20:40 IST : कोलकाता ने चेन्नई को दिया 203 रन का लक्ष्य, रसन ने बनाए 88 रन
- 20:34 IST 18वें ओवर में रसल ने ब्रावो को लगातार 3 छक्के जड़ दिए
- 20:30 IST शेन वॉटसन ने बड़ी सफलता दिलाई चेन्नई को... दिनेश कार्तिक को एल्बीडबल्यू किया
- 21: 25 IST 17वें ओवर में 19 रन आए... कार्तिक और रसल ने जमकर कर दी चेन्नई के गेंदबाजों की धुनाई... इसी रसल ने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया
- 21: 19 IST अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है कार्तिक और रसल के बीच
- 21:14 IST शार्दुल का 16वां ओवर महंगा साबित हुआ... रसल ने उनकी गेंदे बाउंड्री पार पहुंचाई... 15 रन आए इस ओवर में
- 21:09 IST इमरान ताहिर ने 15वें ओवर में दिए सिर्फ 5 रन
- 21:02 IST अगर यहां पर 1 विकेट और गिर जाता है तो कोलकाता मुश्किल में आ जाएगी
- 20:57 IST 11वें ओवर तक केकेआर ने 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए हैं... ऐसे में अगर कार्तिक मैदान पर डटे रहे तो टीम 170 तक का लक्ष्य दे सकती है
- 20:51 IST कोलकाता को लगा छठा झटका, शार्दुल ने रिंकु सिंह को ब्रावो के हाथों कैच आउट करवाया
- 20: 43 IST कोलकाता को लगा चौथा झटका, रैना ने उथप्पा को किया रनआउट
- 20:37 IST नीतीश राणा को चलता किया शेन वॉटसन ने, धोनी ने लपका कैच... राणा ने 16 रन बनाए 14 गेंदों में
- 20:35 IST 7 रन आए 7वें ओवर में
- 20:33 IST गेंदबाजी में बदलाव शार्दुल ठाकुर आए हैं
- 20:30 नीतीश राणा और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर जमे हुए हैं
-
- 20:23 कोलकाता को लगा दूसरा झटका, खतरनाक साबित हो रहे क्रिस लिन को जडेजा ने भेजा वापस
-
- 20:14 तीसरे ओवर में शेन वॉटसन आए हैं गेंदबाजी करने
- 20:13 रॉबिन उथप्पा आए हैं नए बल्लेबाज
- 20:09 कोलकाता को लगा पहला झटका, नारेन को भज्जी ने भेजा वापस
- 20:06 पहले ओवर में आए 18 रन... नारेन लगाए लगातार 2 छक्के
- 20:03 दीपक चाहर डाल रहे हैं पहला ओवर, सुनील नारेन और क्रिस लिन क्रीज पर
- 20:02 कार्तिक का बयान: टॉस पर हमारा कोई बस नहीं है। पहले बल्लेबाजी करने पर कोई गिला, शिकवा नहीं है। मैं चेन्नई से हूं और यहां आकर अच्छा लग रहा है। हमें अच्छा खेलना होगा और आक्रामक क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना होगा। हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है।
- 20:01 टॉस के बाद धोनी का बयान: हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। हमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद है। फैंस इस लम्हे का 2 साल से इंतजार कर रहे थे। चेन्नई में वापसी करके काफी खुशी हो रही है। टीम में दो बदलाव हुए हैं।
- 20:00 टॉस में लगभग 13 मिनट की देरी हुई। हालांकि चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस तरह से धोनी की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली लगातार पांचवीं टीम बन गई।
- 19:45 चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला