IPL 2018: बेइज्जती के बाद क्रिस गेल ने दिखाया 'रौद्र रूप', IPL को बना दिया 'बदलापुर'
आईपीएल नीलामी में क्रिस गेल को किसी ने भी नहीं खरीदा था। आखिर मे प्रीति जिंटा ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था।
आपको आईपीएल नीलामी का दिन तो याद ही होगा! 2 दिन तक चली नीलामी में दुनियाभर के बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी करोड़ों में बिके थे। लेकिन दोनों दिन क्रिस गेल को किसी ने भी नहीं खरीदा। आखिर में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की मालकिन ने विशेष अनुरोध कर गेल को अपनी टीम में जोड़ लिया। बस फिर क्या था गेल के मन में इस बात की कसक थी कि आईपीएल में इतने रिकॉर्ड बनाने के बाद भी किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। गेल के अंदर इस बात का गुस्सा था कि उनकी अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुछ मैचों में अच्छा खेल पाने के कारण उन्हें रीटेन नहीं किया और गेल के अंदर इस बात की नाराजगी थी कि आज उन्हें ऐसा दिन भी देखना पड़ रहा है जब कोई टीम उन्हें लेने के लिए विशेष अनुरोध कर रही है।
गेल को आईपीएल 2018 में खेलने का मौका मिल चुका था और लेकिन उनके अंदर बदले की आग भड़क रही थी। गेल ये साबित करना चाहते थे कि भले ही उनकी उम्र बढ़ रही हो लेकिन इसके बाद भी वो आज भी टी20 क्रिकेट के 'यूनिवर्स बॉस' हैं। गेल इन सब बातों को अपने अंदर समेटे हुए थे और आईपीएल को बदलापुर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। आखिरकार गेल को पंजाब की तरफ से खेलने का मौका मिला और उन्होंने पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ दिया।
गेल यहीं नहीं रुके अगले मैच में उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाया और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंदों में शतक ठोक दिया। इसके साथ ही गेल आईपीएल 2018 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। गेल का विस्फोट अगले मैच यानि कोलकाता के खिलाफ भी जारी रहा। गेल ने कोलकाता के खिलाफ भी आतिशी बल्लेबाजी की और लगातार तीसरे मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली। बारिश के कारण खेल रोके जाने तक गेल कोलकाता के खिलाफ 49 रनों पर नाबाद थे। अगर गेल इस मैच में अर्धशतक लगा लेते हैं तो उनके आईपीएल करियर में ये पहली बार होगा जब वो लगातार 3 मैचों में 50 या इससे ज्यादा का स्कोर करने में कामयाब रहेंगे।