आईपीएल 2018 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। क्योंकि कोई भी टीम हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज नहीं करना चाहेगी। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम है और टीम ने 3 बार खिताब जीतने में कामयाबी पाई है। वहीं, 2 साल बाद मैदान पर लौट रही चेन्नई सुपर किंग्स भी 2 बार चैंपियन बन चुकी है और टीम का इरादा इस बार भी अपनी वापसी को सफल और यादगार बनाने का होगा।
टॉस जीतकर क्या बोले धोनी: टॉस जीतने के बाद धोनी ने कहा कि वो पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। धोनी ने कहा कि बाद में ओस पड़ सकती है और इससे बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। पीली जर्सी में वापसी कर अच्छा लग रहा है। हमने पहले क्या किया ये मायने नहीं रखता। टीम में 4 गेंदबाज, 2 ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं।
पहले गेंदबाजी करने पर क्या बोले रोहित: रोहित शर्मा ने कहा कि हमें पहले बल्लेबाजी करने पर कोई समस्या नहीं है। हमने अच्छी तैयारी की है और अब समय प्रदर्शन करने का है। हमारी कोशिश जीत दर्ज करने का होगा।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 2 बार उद्घाटन मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान दोनों ही बार मुंबई की टीम को जीत मिली है और चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार क्या इतिहास बदल पाएगा।